इंटरनेशनल लीग टी20 का धमाकेदार सीजन खेला जा रहा हैं जिसमें दुनिया भर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये सीरीज अब अपने अंतिम चरण में आ गया है जहाँ इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला हैं। इस फाइनल मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
इस सीजन में दुबई की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। इसी बीच स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक बल्लेबाज़ का चुनाव किया था।
रोहित और कोहली में किसे चुना
If 16 runs were needed in the last over, who would Gulbadin Naib trust at the crease-Virat Kohli or Rohit Sharma? 🤔 His answer might surprise you! 👀🔥
— Sports Yaari (@YaariSports) February 7, 2025
Watch Sports Yaari’s exclusive coverage to find out! 👇#GulbadinNaib #ViratKohli #RohitSharma #Cricket #YaaronWaaliBaat pic.twitter.com/ibhib486M9
इंटरनेशनल लीग टी20 के दौरान गुलबदीन नायब का प्रदर्शन कमाल का रहा है और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से काफी मुकाबले जिताए हैं। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि अगर अंतिम ओवर में जीतने के लिए 16 रनों की जरुरत होगी तो वें विराट कोहली और रोहित शर्मा में किस बल्लेबाज़ को अपना जोड़ीदार चुनना पसंद करेंगे।
इसके जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वें विराट कोहली के साथ जाएंगे जहाँ उन्होंने अपने बयान में कहा “मैं विराट के साथ जाऊँगा, वें एक टैलेंटेड बल्लेबाज़ है और मैं उनके बारे में बात करते हुए खुद को फ़िज़ूल समझूंगा। वें एक कमाल के खिलाड़ी है और वें जैसे इंसान हैं उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे टॉप क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक बनाता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “मैं बहुत सौभाग्यशाली होंगा कि मैं विराट कोहली के साथ खड़े होकर अंतिम ओवर में 16 रन चेज़ करूँगा। मैं उन्हें ही ज्यादा स्ट्राइक पर रखूँगा क्योंकि उनको देख कर ही काफी कुछ सिखने को मिलता हैं।”
कैसा रहा है प्रदर्शन
इस सीजन में गुलबदीन नायब ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 47 की औसत से 376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 158.65 का रहा है और उन्होंने 26 चौके और 19 छक्कें लगाए थे।