अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में से एक गुलबदीन नायब इस वक़्त दुबई कैपिटल्स की तरफ से इंटरनेशनल लीग टी20 में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग के दौरान स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने स्टार खिलाड़ियों, अफ़ग़ानिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों और बाकी चीजो के बारे में खुलासे किए हैं जिसके बाद में हम इस आर्टिकल में विशेष से जानेंगे।
इंटरनेशनल लीग टी20 आपके प्रदर्शन को कैसे बेहतर कर रही हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए गुलबदीन नायब ने कहा कि : जब आप इतने बड़े इवेंट में खेलते तो आप काफी ज्यादा फोकस रहते हो क्योंकि काफी बड़े बड़े खिलाड़ी आपके साथ रहते हैं। यही वजह है कि जब मैं इस लीग में आया था कि मेरा ध्यान था कि काफी बड़े खिलाड़ी और इसी कारण मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने का कोशिश करता हूँ।
कौन है भारतीय टीम में सबसे करीबी?
गुलबदीन नायब ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिछले साल आईपीएल में अक्षर पटेल से उनकी काफी ज्यादा दोस्ती हो गई थी। उन्होंने कहा कि “अक्षर पटेल मेरे साथ रहा था, किस्से काफी सारे है जो मैं मीडिया में नहीं बता सकता हूँ। भारतीय टीम के बहुत खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थे जिनसे काफी कुछ सिखने को मिलता हैं।”
चैंपियंस ट्रॉफी में क्या है उम्मीद
चैंपियंस ट्रॉफी में अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीद और प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि “एक्सपर्ट भी उम्मीद कर रहे है और अपने बयान में कह रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान टॉप 4 में जा सकती है ये काफी बड़ी बात हैं। हम मैदान में जाकर हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “ इस वक़्त वनडे में हमारी एक यूनिट बनी है और हमने बहुत कुछ सिखा है जहाँ पिछले विश्वकप में हमने पाकिस्तान को हराया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब गए थे, टी20 विश्वकप में भी हमने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अलग अलग लीग में खिलाड़ियों को खेलने से काफी अनुभव मिलता हैं।
रोहित और कोहली में किसको चुना?
गुलबदीन नायब से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें अंतिम ओवर में 16 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जोड़ीदार के रूप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच किसी एक को चुनना हो तो वें किसे चुनेंगे। इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि " मैं विराट कोहली के साथ जाऊँगा क्योंकि वें सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक हैं।"
करियर का सबसे बोल्ड मोमेंट:
गुलबदीन नायब ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्वकप में हराना उनके करियर का सबसे अच्छा लम्हा रहा हैं। उन्होंने कहा कि “ अंतिम टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को हराना मैं हमेशा याद रखूंगा क्योंकि सभी खिलाड़ी इस जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं, मैक्सवेल की विकेट इस मुकाबले में मैं कभी नहीं भूलूंगा जिस कारण हम विश्वकप में चुक गए थे।