रोहित शर्मा या विराट कोहली, आरसीबी या पंजाब किंग्स और बहुत कुछ, देखें स्पोर्ट्स यारी पर Gurkeerat Singh Mann का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू!

Gurkeerat Singh Mann: स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने अपने विचार रखे हैं। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Gurkeerat Singh Mann Exclusive

Gurkeerat Singh Mann Exclusive

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गुरकीरत सिंह मान ने काफी चीजों के बारे में चर्चा की। उन्होंने लेजेंड्स लीग क्रिकेट से लेकर आईपीएल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की परेशानियों और हार्दिक पांड्या के वापसी के बारे में चर्चा की। इस आर्टिकल में हम उनके सभी विचारों का खंडन करेंगे।

लेजेंड्स लीग को लेकर क्या बोला गुरकीरत?

लेजेंड्स लीग के बारे में बात करते हुए गुरकीरत सिंह मान ने कहा कि “अभी भी सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन देना चाहते हैं। लेजेंड्स लीग क्रिकेट को मिनी आईपीएल भी कहा जाता है और ये मुकाबलें उन मैदान पर होते है जहाँ ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले होते है और इसी कारण सपोर्ट काफी मिलता हैं।

आरसीबी और पंजाब किंग्स को लेकर क्या कहा गुरकीरत सिंह ने?

गुरकीरत सिंह ने आईपीएल एम आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में खेला है और उन्होंने इन दोनों ही टीमों की नाकामयाबी को लेकर बात करते हुए कहा कि हमेशा आप हमेशा बेस्ट प्रदर्शन देते है लेकिन कभी कभी कुछ चीजें पार नहीं कर पाते हो।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम काफी अच्छी हैं और अभी आप खिताब नहीं जीत रहे हो लेकिन कभी कभी लगातार ट्रॉफी भी आ सकती हैं। उनकी टीम अच्छी है और ऐसा हो सकता है। आईपीएल के दौरान वहां माहौल कमाल का रहता है और उनका फैनबेस कमाल का है। गेंदबाजों को बेंगलुरु के मैदान में परेशानी होती है और इसी कारण आरसीबी की गेंदबाज़ी में कमी नज़र आती हैं।

पंजाब किंग्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि “पंजाब किंग्स को एक संतुलित टीम बनाने की जरुरत हैं। आपने देखा होगा कि परिस्तिथि के अनुसार टीम बनानी चाहिए और इसी कारण पंजाब किंग्स को सीएसके, मुंबई इंडियंस की जैसी टीम से सीखना चाहिए।”

Hardik Pandya पर दी ये अपनी टिप्पणी

हार्दिक पांड्या के कप्तानी को लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा “हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैंने खेला है और वें एक कमाल के कप्तान है। वें काफी अच्छे से टीम को चलाते है और वें काफी शांत रहते हैं। हार्दिक पांड्या एक स्टार ऑल राउंडर है उनके जैसा भारत के पास कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं। हम सभी चाहते है कि वें भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे।”

हार्दिक पांड्या के कप्तान नहीं बनने पर उन्होंने कहा “हार्दिक पांड्या के कप्तान नहीं बनने से मैं थोडा तो हैरान हुआ था लेकिन कुछ खबर भी ऐसी थी कि वें गेंदबाज़ी नहीं करेंगे और इन्ही कारणों से उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। वें महेंद्र सिंह धोनी की तरह कप्तानी करते है और वें ज्यादा रियेक्ट भी नहीं करते है और काफी अच्छे से टीम को चलाते हैं।”

इंटरव्यू के दौरान रैपिड फायर राउंड में गुरकीरत सिंह मान ने कुछ इस प्रकार जवाब दिया।

सवाल: रोहित शर्मा या विराट कोहली

उत्तर: रोहित शर्मा

सवाल: युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड़ या अभिषेक शर्मा

उत्तर: शुभमन गिल

सवाल: विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत या ईशान किशन या के एल राहुल

उत्तर: ऋषभ पंत

सवाल: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी

उत्तर: जसप्रीत बुमराह

सवाल: अश्विन, अनिल कुंबले या हरभजन सिंह

उत्तर:हरभजन सिंह

सवाल : रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल

उत्तर: रविंद्र जडेजा

सवाल: बेहतर कप्तान रोहित शर्मा या महेंद्र सिंह धोनी

उत्तर: महेंद्र सिंह धोनी

 

READ MORE HERE :

पिता बनने के बाद Rohit Sharma ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

भारत को लगा बड़ा झटका! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए Shubman Gill

Rohit Sharma के दूसरी बार पिता बनने पर मुंबई इंडियंस ने खास अंदाज में दी बधाई

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले Jasprit Bumrah के साथ मिला नया हथियार, जानिए कैसी चल रही है भारतीय टीम की तैयारी

 

 

#MS Dhoni #ROHIT SHARMA #T20 Cricket #hardik pandya #Gurkeerat Singh Mann
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe