GT vs KKR, Rinku Singh, KKR: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 13वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला गया। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बना दिए और 3 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। आखिरी 7 गेंदों में उन्होंने 40 रन बनाए।
7 गेंदों में बनाए 40 रन
आखिरी 8 गेंदों में कोलकाता को 39 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर की 5वी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लेकर लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। टीम को आखिरी 5 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। इसके बाद शुरू हुआ रिंकू का शो। उन्होंने आखिरी ओवर कर रहे यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद रिंकू ने कहा कि उन्हें मैच जीतने का भरोसा था।
विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रिंकू सिंह ने कहा, विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। वहां ज्यादा नहीं सोचा। वो शॉट एक के बाद एक हुए। वह आखिरी वाला हाथ के पीछे था और मैंने उसे पिछले पैर से मार दिया। मुझे विश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं। नितीश भाई ने कहा कि विश्वास रखो और अंत तक बल्लेबाज़ी करो, फिर देखते हैं क्या होता है। सिंगल पर उन्होंने कहा, मैं सिर्फ़ छक्के मारने की कोशिश कर रहा था। उमेश भैया मुझसे कह रहे थे कि अधिक मत सोचो और सिर्फ़ गेंद खेलो। मैं अधिक नहीं सोच रहा था। मुझे पूरा विश्वास था और अंत में सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: GT vs KKR: केकेआर ने जीती हारी हुई बाजी, Rinku Singh ने लगातार 5 छक्के लगाकर लूटी महफिल
ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़