टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है। इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को पहली बार चुना गया है, लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इस दौरे पर भी नहीं चुना गया, तो वहीं लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हनुमा विहारी को भी फिर नजरंदाज कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः चार्जशीट में पुलिस ने सबूतों को पर्याप्त बताया, Brij Bhushan Sharan Singh की मुश्किलें बढ़ी
लंबे समय से टीम में नहीं चुने जाने पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने बताया कि वो खुद नहीं जानते कि उन्हें टीम से क्यों निकाला गया है। उन्हें इस बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया। उनसे इस बारे में किसी ने कोई बात नहीं की। ये बातें उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहीं।
ये भी पढ़ेंः LSG छोड़कर KKR से जुड़ने की खबरों के बीच Gautam Gambhir ने किया, बाढ़ पीड़ितों को भोजन पहुंचाने का ऐलान
बाहर किए जाने के कारणों से अंजान हैं विहारी
टेलेंटेड बल्लेबाज हनुमा विहारी ने बताया कि वो नहीं जानते कि उन्हें टीम से क्यों ड्रॉप किया गया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए विहारी ने कहा कि "मैं काफी उतार-चढ़ाव देख चुका हूं। इससे पहले भी मेरी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मैं इससे चिंतित नहीं हूं। मैंने अपने निजी पक्षों को किनारे रख दिया है, मैं बहुद ज्यादा तनाव नहीं लेता हूं।"
हनुमा विहारी ने इसके बाद आगे कहा कि "मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं या नहीं, यह बात सोचकर खुद पर दबाव नहीं बढ़ने देता हूं। मेरा लक्ष्य हमेशा जीतना होता है, इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए खेल रहा हूं, मेरी कोशिश साउथ जोन को जिताना है।"
ये भी पढ़ेंः 'Sarfaraz Khan से जाकर बात करनी चाहिए', भज्जी BCCI को लताड़ते हुए बोले
वापसी की नहीं छोड़ी है उम्मीद
हनुमा विहारी हालांकि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन विहारी ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी है। उन्होंने पिछले दिनों अंजिक्य रहाणे द्वारा वापसी किए जाने का उदाहरण भी दिया और बताया कि मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची है, लेकिन मैं जानता हूँ वापसी की राह आसान नहीं है।
ये भी पढ़ेंः दादा ने लांच किया Sourav Ganguly Masterclass App, फैंस से वादा निभाया
हनुमा विहारी ने कहा कि "मैं अभी 29 साल का हूं, और जब अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 35 साल की उम्र में वापसी की, जोकि बड़ी बात है। हालांकि यह बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा... लेकिन मैंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। मैं इसके लिए मेहनत करना जारी रखूंगा।"