हरभजन ने DC को दी Axar Patel को कप्तान बनाने की सलाह,डेविड वॉर्नर को लगाई लताड़

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी एक हैं। हरभजन इस सीजन में डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट के कारण उनकी आलोचना कर रहे हैं। वॉर्नर इस सीजन में टॉप स्कोरर में शामिल हैं

DW .png

Image Credit IPL / google

New Update

IPL 2023 में इस बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को बहुत निराश किया है। अभी DC को 6 मैच और खेलने हैं, लेकिन टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड में पहुंचने की उसकी आशाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। इसकी बड़ी वजह उनके कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की खराब बल्लेबाजी और खराब कप्तानी मानी जा रही है। हालांकि उन्होंने रन तो बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत खराब रहा है। 

इसी बात को लेकर लोग उनसे नाराज हैं। वो समझ नहीं पा रहे कि वॉर्नर के बल्ले को जंग कैसे लग गई है। साथ ही इन फॉर्म अक्षर पटेल का सही से उपयोग नहीं किए जाने की वजह से भी टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही है। इन आलोचकों में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी एक हैं। हरभजन इस सीजन में डेविड वॉर्नर के स्ट्राइक रेट के कारण उनकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि वॉर्नर इस सीजन में टॉप स्कोरर में शामिल हैं, उन्होंने 8 मैचों में 38.5 की औसत से 306 रन बनाए हैं, लेकिन, उनका स्ट्राइक-रेट सिर्फ 118.60 का ही है। 

ये भी पढ़ेंः मुंबई इंडियंस में हुई इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज की एंट्री, अचानक मिली टीम में जगह

वॉर्नर पर भड़के भज्जी 

DC 1 .png

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा "मुझे नहीं लगता कि वो अब इस सीजन में वापसी कर सकते हैं, और इसका कारण उनके कप्तान है। उन्होंने अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व नहीं किया, और फिर उनका खुद का फॉर्म भी एक मुद्दा था। यह बहुत निराशाजनक रहा है। वॉर्नर को आज  SRH ने पहले ही आउट कर दिया, यही कारण है कि दिल्ली लक्ष्य के इतनी करीब आ गई। क्योंकि अगर वॉर्नर ने 50 गेंदें खेली होतीं, तो 50 गेंदें बर्बाद हो जातीं और DC 50 रन से हार जाता।"

ये भी पढ़ेंः ऐसी दीवानगी... माही पर जान न्योछावर करने को तैयार है यह जबरा फैन, ख्वाहिश- सालों खेलें MS Dhoni

उठाए कप्तानी पर सवाल 

SRH vs DC 1

आगे पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने कहा "मैच के बाद जब वॉर्नर हार के कारणों की बात करते हैं, तो वह अन्य खिलाड़ियों की गलतियों के बारे में बताते हैं। लेकिन आपने क्या किया है? आपने क्या इरादा दिखाया? आपने 300+ रन जरूर बनाए हैं, लेकिन वो अपने स्ट्राइक रेट को देखें। वॉर्नर ने इस साल अपने कद के साथ न्याय नहीं किया है। उनके 300 रन दिल्ली के लिए किसी काम के नहीं हैं। वॉर्नर को आईने में देखने की जरूरत है। अगर वह DC के सबसे नीचे होने का कारण खोजना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ेंः CSK vs PBKS: टॉस से ऐन पहले स्टेडियम पहुंची चेन्नई की टीम, माही ने बिना प्रैक्टिस के ही लिए बैटिंग का फैसला

कप्तानी से हटाने की मांग 

dc(8).png

टीम इंडिया के लिए खेल चुके पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने अंत में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हुए गुस्से में यहां तक ​​कह दिया कि "दिल्ली कैपिटल्स को आगे जाकर टीम की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) को दे देनी चाहिए और भविष्य के लिए एक सही मिसाल कायम करनी चाहिए। दिल्ली का आगे जाना इसलिए मुश्किल है, क्योंकि आईपीएल के लीग स्टेज के बाकी बचे सभी 6 मैचों जीतने होंगे। वॉर्नर की कप्तानी में मुझे इसकी उम्मीद नहीं नजर आ रही है।"

#dc #david warner #Axar Patel #IPL 2023 #Delhi Capitals #harbhajan singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe