इंडियन प्रीमियर लीग की जब भी बात की जाती है तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का नाम सामने निकल कर आता है। इस फ्रैंचाइज़ी ने करोड़ो की तादात में फैन्स बनाए है लेकिन आज तक वें कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए है। इसी कारण उनकी आलोचना भी होती है और काफी सवाल भी खड़े किए जाते है।
आरसीबी हमेशा ट्रॉफी को जीतने के प्रबल दावेदार माने जाते है। हालांकि हमेशा हर सीजन में कुछ न कुछ कमी के कारण वें खिताब दे दूर रह जाते है। पिछले सीजन में भी खराब शरूआत मिलने के बाद आरसीबी ने कमाल की वापसी की थी जहां उन्होंने लगातार मुकाबलें जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली थी लेकिन वें फिर भी खिताब नहीं जीत पाए थे।
Harbhajan Singh ने आरसीबी को क्या दिया सुझाव
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कहा कि “पिछले साल मुझें काफी उम्मीद थी, अंतिम भाग में उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था और मुझे लगा इस बार खिताब आने वाले है। चेन्नई के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी प्लेऑफ में तब वहां पर जाकर वो प्रदर्शन निकल कर नहीं आया।
उन्हें आने वाले सीजन में गेंदबाज़ी को मजबूत करने की जरुरत है क्योंकि बल्लेबाज़ी हमेशा से ही मजबूत रहीं है। वें हमेशा काफी रन बनाते है, 200 रन वें काफी बार बनाते है लेकिन दिक्कत ये है कि उनके खिलाफ ही सबसे ज्यादा 200 रन चेज़ हो जाते है। उनके पास 1-2 ही अच्छे बॉलर रहते है लेकिन आप सिर्फ 1-2 अच्छे बॉलर के साथ टूर्नामेंट नहीं जीत सकते है।
खिलाड़ियों के ऊपर निवेश करने की जरुरत
हरभजन सिंह का मानना है कि खिलाड़ियों के ऊपर निवेश करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि “उनके पास यूजी चहल जैसा गेंदबाज़ था लेकिन उन्हें भी जाने दिया था। मोहम्मद सिराज एक समय अपने अच्छे फॉर्म से नहीं गुज़र रहे थे लेकिन आरसीबी ने उन्हें बैक किया था और आरसीबी को उनकी तरह और भी गेंदबाजों की जरुरत है।”
“आरसीबी की टीम को ऑक्शन में सही खिलाड़ियों का चुनाव करने की जरुरत है। आरसीबी को सारे ही बेस को कवर की जरुरत है। आरसीबी के पास टॉप आर्डर कमाल की होती है लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों की कमी होती है और उन्हें इस चीज में भी सुधार करने की जरुरत है।”
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन