Harbhajan Singh And Jatin Sapru Allegations On Each Other: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे। हिंदी कॉमेंट्री के पैनल में मशहूर कॉमेंटेटर जतिन सप्रू की आवाज भी सुनने को मिली थी। अब भज्जी और जतिन सप्रू ने चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद एक दूसरे पर बड़े ही संगीन आरोप लगा दिए। भज्जी ने प्राइवेट फुटेज को पब्लिक करने की भी मांग कर डाली।

सप्रू ने Harbhajan Singh पर लगाया गंभीर आरोप

पहले जतिन सप्रू ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "सम्मान के साथ, संबंधित प्राधिकारी से मेरा अनुरोध है कि आगे से मुझे भज्जी सर के साथ पार्टनर ना करें। उन्होंने मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया। मुझे नहीं लगता कि यह ठीक है।"

View this post on Instagram

A post shared by Jatin Sapru (@jatin_sapru)

भज्जी ने दिया जवाब, की प्राइवेट फुटेज पब्लिक करने की मांग

जतिन की इस पोस्ट के कुछ देर बाद Harbhajan Singh ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर जवाब दिया। इसी पोस्ट में भज्जी ने प्राइवेट फुटेज को पब्लिक करने की मांग भी की। भज्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जतिन का ये आरोप कि मैंने उसे कुछ बोलने नहीं दिया बिल्कुल झूठ है।" भज्जी ने आगे लिखा, "मैं हमारी फुटेज पब्लिक करने की अपील करता हूं, ताकि सच लोगों तक पहुंच सके।"

टीम इंडिया ने 12 साल बाद जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने दुबई की सरजमीं पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट में जीत हासिल की।

Read more:

Ajantha Mendis Birthday: आज स्पिन के जादूगर का जन्मदिन, भारत के खिलाफ खूंखार डेब्यू से मचाई थी सनसनी; क्रिकेट का पहला मिस्ट्री स्पिनर