Moeen Ali के बचाव में उतरे भज्जी, कहा 'इतनी बकवास होना समझ से परे'

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया द एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का पहला टेस्ट कंगारू टीम की झोली में गया है। उसने इंग्लैंड (England) को 2 विकेट से हराकर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 

Image Credit Icc

Image Credit ICC

New Update

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया द एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का पहला टेस्ट कंगारू टीम की झोली में गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) की 44 रन की आतिशी पारी और नाथन लायन (Nathan Lyon) के साथ हुई उनकी नाबाद साझेदारी की मदद से इंग्लैंड (England) को 2 विकेट से हराकर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 

इस एशेज सीरीज के लिए स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की अनुपस्थिति में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले चुके  मोईन अली (Moeen Ali) को टीम में जगह दी है। मोईन अली ने संन्यास के बाद वापसी करते हुए पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। इस मैच के दौरान उनकी वो उंगली जिससे वो गेंद डालते हैं, उसमें छाले पड़ गए। 

Image Credit ICC

इसके इलाज के लिए उन्होंने मैच के दौरान स्प्रे का प्रयोग किया, इसको गलत मानते हुए मैदानी अंपायर अहसान रजा और मराइस इरास्मस, तीसरे अंपायर क्रिस गफाने और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने मोईन के खिलाफ आरोप लगाए। ICC ने उन्हें दोषी करार दिया और उन्हें सजा सुनाते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उन पर 25% मैच फीस का जुर्माना लगा दिया। साथ ही ICC की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मोईन को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। आईसीसी की इस सजा को मोईन अली ने स्वीकार भी कर लिया। 

ये भी पढ़ेंः England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे

हरभजन ने दिया रिएक्शन 

ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: रोमांच के चरम पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, कमिन्स और लायन ने बाजी पलटकर जिताया मैच

मोईन अली को मिली सजा पर उनका बचाव करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा "दर्द को सुन्न करने के लिए उंगलियों पर स्प्रे का उपयोग करने पर मोईन अली के बारे में इतनी बकवास हो रही है, जो मेरी समझ में नहीं आ रही है। केवल उनकी गलती ये है कि उन्हें अंपायरों को इस बारे में सूचित करना चाहिए था। लेकिन आप बताइए जब बल्लेबाज को दस्ताने के नीचे फफोला हो जाता है, और उसे स्प्रे मिलता है। क्या कोई उसे भी नोटिस करेगा, इसके बारे में भी सोचिए ?"

ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!

इसके बाद इस रोमांचक मैच के बारे में भी बात करते हुए दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस शानदार मैच की और दोनों टीमों की खूब तारीफ की। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा "क्या शानदार टेस्ट मैच हुआ है ये, इसके द्वारा टेस्ट क्रिकेट का शानदार प्रचार .. इस मैच में एक ही विजेता है, वो है टेस्ट क्रिकेट "। 

#ICC #Test Cricket #Pat Cummins #Moeen Ali #England #harbhajan singh #Nathan Lyon #Jack Leach #The Ashes 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe