Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। उन्होंने आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है। साथ ही भज्जी ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) समेत कुछ धुरंधर क्रिकेटरों को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। आइए विस्तार से उनकी टीम के ऊपर नजर डाल लेते हैं।
हरभजन सिंह ने चुनी Champions Trophy 2025 की टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हरभजन सिंह ने जो टीम चुनी है, उसमें रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को ओपनर के तौर पर शामिल किया है। उनकी टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर व तिलक वर्मा के रूप में तीन अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज भी मौजूद हैं। भज्जी ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर चुना है।
इसके अलावा 3 ऑलरउंडर- हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल इस टीम का हिस्सा हैं। हरभजन की टीम में गेंदबाजों की अगर बात करें तो उन्होंने कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिनर रखे हैं। वहीं तेज गेंदबजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज के हाथों में सौंपी है।
वहीं हरभजन सिंह ने विकेटकीपर बैटर केएल राहुल, सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह को अपने स्क्वॉड में जगह नहीं दी है। आइए एक नजर पूर्व भारतीय क्रिकेटर द्वारा चुनी गई टीम के ऊपर डालें।
यहां देखें पोस्ट:
Harbhajan Singh picks his Team India's Squad for Champions Trophy 2025: (On his YT).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 13, 2025
Rohit (C), Kohli, Gill, Jaiswal, Shreyas, Tilak, Rishabh, Samson, Hardik, Axar, Nitish, Kuldeep, Bumrah, Shami, Siraj, Chahal. pic.twitter.com/MWzxkPRnKR
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।