भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल मुकाबले में मात देकर 17 सालो के बाद आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 से चली आ रही आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी समाप्त किया था।
इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन इस ट्रॉफी को जीतने के बाद टीम के तिन लेजेंड कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद बीसीसीआई के द्वारा सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
Harbhajan Singh का मानना, हार्दिक पांड्या को ही बनाना चाहिए था कप्तान
आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बाद बीसीसीआई के द्वारा सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया था जिसने सभी को चौका दिया था। इसकी वजह थी कि हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान थे और उन्होंने कई मौको पर टीम की कप्तानी भी की थी। इसी कारण सभी को उम्मीद थी कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा। उनके कप्तान नहीं बनने पर काफी चर्चा भी हुई थी और एक्सपर्ट ने इस मामले को लेकर काफी सवाल भी खड़े किए थे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपना रूख बताया है।
आपको बताते चलें कि लीजेंड्स लीग के दौरान हाल ही में हरभजन सिंह में स्पोर्ट्स यारी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। दरअसल उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हार्दिक पांड्या ही उचित कप्तान हैं। T20 फॉर्मेट में उन्हीं को बतौर कप्तान आगे टीम संभालती चाहिए थी। दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, “सूर्या की जगह पंड्या को कप्तान बनाना चाहिए था, सूर्या को आगे भी मौके मिल सकते हैं।”
Gautam Gambhir ने संभाली है टीम की कमान
आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनके साथियों का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच के पद पर नियुक्त किया है। उनके विचारों के बाद ही सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था जिसमे चीफ सलेक्टर अजित अगरकर ने बयान देकर बतया था कि हार्दिक पांड्या टीम के वहुमुल्य खिलाड़ी है और उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया