"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

Harbhajan Singh: स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने दावा किया कि रोहित शर्मा की उपलब्धियां महेंद्र सिंह धोनी से कम नहीं है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
MS Dhoni Rohit Sharma

MS Dhoni Rohit Sharma

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

महेंद्र सिंह धोनी को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का ही सबसे अच्छा कप्तान माना जाता है। महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के तीनो  ही आईसीसी खिताब जीता है और ऐसा करने वाले वें पहले और एकमात्र कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी की काफी तारीफ होती है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत ने काफी मुश्किल मुकाबलें जीते है।

उनकी कप्तानी में हर खिलाड़ी खेलना चाहते है वहीं रोहित शर्मा ने भी काफी अच्छी कप्तानी की है और युवा खिलाड़ी भी उन्हें काफी मानते है। कुछ फैन्स एमएस धोनी  और रोहित शर्मा की कप्तानी की भी काफी तुलना करते है। इसी बीच हरभजन सिंह ने इसपर अपना रूख सभी  के सामने रखा है।

Harbhajan Singh का मानना रोहित शर्मा धोनी से होंगे बेहतर

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान बोला कि रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी सभी मायनों में एक ही जैसे कप्तान है। सभी कप्तान अपने समय में भारतीय टीम को आगे लेकर जाते है और टीम को बेहतर बनाने की कोशिश करते है।

हरभजन सिंह ने कहा कि “मेरे हिसाब से बेहतर कप्तान वहीं है जो टीम को जीतने के लिए सिखाए। महेंद्र सिंह धोनी ने काफी  कुछ जीता है और टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन रोहित शर्मा ने भी कुछ कम नहीं किया है। उनकी उपलब्धियां भी काफी ज्यादा है जो उन्हें कही न कही बराबर पर लाकर खड़ा करती है।

भारतीय टीम का आगे बढना है काफी जरुरी

हरभजन सिंह ने आगे अपने बयान में कहा "टीम आगे बढ़नी चाहिए चाहे कोई भी टीम का कप्तान हो। विराट कोहली की कप्तानी में भले ही हमने वर्ल्ड कप नहीं जीता हो लेकिन उनके कारण भारतीय टीम की मानसिकता काफी बदली है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम चौथी पारी में चेज़ करने के लिए तैयार होती है और अंतिम क्षण तक लड़ने की ताकत रखती है।"

उन्होंने आगे कहा कि "हर कप्तान के नेतृत्व में टीम में सोच में बदलाव आता है, धोनी की कप्तानी में बदलाव आया, कोहली के टाइम बदलाव आया, रोहित शर्मा की कप्तानी में सोच में बदलाव आई है। अब भारतीय टीम को यहाँ से इसको और आगे लेकर जाना है और इस से भी अच्छा करना है क्योंकि ये लड़ाई खुद से ही है।” 

 

 

READ MORE HERE :

IND vs BAN 2nd Test 4th Day Highlights: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर धोया, देखें पूरी हाईलाइट्स

Rishabh Pant Stump Mic Video: स्टम्प माइक पर पंत का ये डायलॉग सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, ‘हेलमेट से LBW…’

‘बैट चाहिए क्या तुझे? ये बल्ला कौन नहीं चाहेगा?’ Virat Kohli के बल्ले से छक्के लगाकर Akash Deep ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन

#MS Dhoni #BCCI #team india #harbhajan singh #CAPTAINCY #harbhajan singh interview
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe