Sports Yaari Exclusive Interview Harbhajan Singh on Hardik Pandya Removed from Captaincy: हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए, जिसमें उन्होंने एक समय यह भी बताया कि जब हार्दिक पांड्या को भारतीय T20 टीम की कप्तानी से हटाकर सूर्यकुमार यादव को यह पद दिया गया, तब वह बेहद हैरान हुए। उनका मानना है की हार्दिक पांड्या को ही टीम इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में कप्तानी करनी चाहिए थी।
Sports Yaari Exclusive Interview Harbhajan Singh on Hardik Pandya Removed from Captaincy
आपको बताते चलें कि भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) तब हैरान रह गए, जब हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। दरअसल जब रोहित शर्मा ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास की घोषणा की, तो हार्दिक को उनकी जगह कप्तान के रूप में चुना जाना तय था, क्योंकि जून में टी20 वर्ल्ड कप की सफलता के दौरान वह उपकप्तान थे। लेकिन फिर, बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान चुना। यह बात भज्जी को रास नहीं आई।
स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं हैरान था। कुछ हद तक मैं निराश भी था। वह आपके उप-कप्तान थे... जब रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते, तो आपका उप-कप्तान कप्तान बन जाता है। लेकिन अगर आप फिटनेस के आधार पर उनसे कहते हैं कि आप कप्तान नहीं बनेंगे - तो साल भर कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होता।” बीसीसीआई के इस फैसले पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की नाराजगी आप इस वीडियो में भी स्पष्ट देख सकते हैं।
भज्जी ने अपने बयान को जारी रखते हुए आगे कहा, “वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आए और अचानक यह उनके लिए एक बड़ा झटका है। यह सही नहीं है। मैं सूर्यकुमार यादव का बहुत सम्मान करता हूं। असाधारण खिलाड़ी, बेहतरीन इंसान... बहुत निस्वार्थ। यहां तक कि उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा होगा।” अब सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का यह बयान खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वर्तमान समय में भारतीय टीम सूर्या के नेतृत्व में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार है, इस सीरीज में हार्दिक पंड्या भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!