Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI: एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भज्जी ने कहा ‘एमआई ने हमेशा सीएसके पर दबदबा बनाए रखा’

Sushant Mehta Podcast Exclusive Interview Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI: कुछ दिनों पहले स्पोर्ट्स यारी के एक पॉडकास्ट में एंकर सुशांत मेहता के साथ बातचीत के दौरान महान स्पिनर हरभजन सिंह ने कई विषयों पर बात की और अपने अनुभव साझा किए। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI in Exclusive Interview at Sports Yaari Sushant Mehta Podcast

Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI in Exclusive Interview at Sports Yaari Sushant Mehta Podcast

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Sushant Mehta Podcast Exclusive Interview Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI: हाल ही में स्पोर्ट्सयारी के एक पॉडकास्ट में एंकर सुशांत मेहता के साथ बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कई विषयों पर बात की और अपने अनुभव साझा किए। जब इंटरव्यू ने उनसे रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बारे में पूछा कि दोनों में से कौन बेहतर कप्तान है? तो हरभजन सिंह (Harbhajan Sing) ने अपने अनुभव के आधार पर यहाँ रोहित शर्मा को एमएस धोनी से आगे बताया।

Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI हरभजन सिंह ने धोनी और रोहित को लेकर क्या कहा?

आपको बताते चलें कि इस इंटरव्यू में हरभजन सिंह (Harbhajan Sing) ने कहा कि रोहित और धोनी दोनों महान कप्तान हैं। लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ रोहित ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हमेशा दबदबा बनाए रखा। भज्जी ने बताया, "मैंने दोनों टीमों के लिए खेला है और दोनों के फैनबेस से मुझे पूरा समर्थन मिला। मैं इतना भाग्यशाली था कि मुझे यह करने का मौका मिला।" बता दें कि तब MI vs CSK के मुकाबले ऐसे होते थे, जिनके लिए दोनों टीमें अतिरिक्त मेहनत करती थीं और एक-दूसरे के खिलाफ रणनीतियां बनाती थीं। आज भी ये मुकाबले इतने ही तनावपूर्ण और चर्चित होते हैं।

MI कैसे करता था धोनी को काउंटर?

हरभजन सिंह ने बताया कि धोनी को काउंटर करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने कहा, "उनके अनुभव और रणनीति के कारण आपको हर कदम पर सोच-समझकर खेलना पड़ता था। उन्हें मात देने के लिए आपको उनसे ज्यादा चालाकी से खेलना पड़ता था, जो मुंबई ने हमेशा किया। मुंबई के पास हमेशा ऐसे खिलाड़ी होते थे जो ये कर सकते थे, और उन्होंने CSK के खिलाफ दबदबा बनाए रखा। 2018 में भी ड्वेन ब्रावो की चमत्कारी पारी ने CSK को बचा लिया, नहीं तो वे लगभग हार चुके थे।"

MI और CSK के बीच आंकड़े

चेन्नई और मुंबई ने IPL में 37 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 37 मैचों में चेन्नई ने 17 और मुंबई ने 20 मुकाबले जीते हैं। IPL की सबसे सफल दो टीमों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं और फैंस के लिए ये मुकाबले 'एल क्लासिको' की तरह होते हैं।

 

 

 

READ MORE HERE :

‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

 

#harbhajan singh #Sushant Mehta #sushant mehta on rohit sharma #harbhajan singh interview #Sushant Mehta Podcast #Exclusive Interview Sports Yaari #Harbhajan Singh on ROHIT vs DHONI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe