Table of Contents
Harbhajan Singh on Shama Mohamed Statement for Rohit Sharma Fitness: भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी के कारण कांग्रेस (Congress) नेता शामा मोहम्मद विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस और कप्तानी पर सवाल उठाए, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व क्रिकेटरों में आक्रोश फैल गया। अब इस मामले पर स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी बयान सामने आया है।
Harbhajan Singh on Shama Mohamed Statement for Rohit Sharma Fitness
#WATCH | On Congress leader Shama Mohamed's remarks, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, "Whatever has been said about Rohit Sharma - I want to tell her that he is such a player who has served the country so much, and he is still leading the team well... I don't think… https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/UBmWyloB3O
— ANI (@ANI) March 3, 2025
आपको बताते चलें कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब शामा मोहम्मद ने भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 के मैच के बाद एक पोस्ट किया। उन्होंने रोहित शर्मा को "मोटा" और "मध्यम स्तर का कप्तान" कहा। उनके शब्द थे, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! उन्हें अपना वज़न कम करना चाहिए! और निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे कम प्रभावशाली कप्तान हैं!" हालांकि, भारी विरोध के बाद उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया, लेकिन उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि यह बॉडी-शेमिंग (Body-Shaming) नहीं थी बल्कि केवल एक खिलाड़ी की फिटनेस पर टिप्पणी थी। वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनका यह बयान बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
Harbhajan Singh ने किया रोहित शर्मा का समर्थन
शामा मोहम्मद की टिप्पणी पर कई पूर्व क्रिकेटरों और प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने देश के लिए बहुत योगदान दिया है और वह अभी भी शानदार कप्तानी कर रहे हैं। अगर उनकी फिटनेस सही नहीं होती, तो वे टीम में नहीं होते, वह भी कप्तान के रूप में। टीम में आने के लिए कई फिटनेस टेस्ट पास करने होते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह कोई फिटनेस कोच हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष हैं या किसी खेल से जुड़ी हुई हैं, जो उन्हें फिटनेस के बारे में इतना ज्ञान है?"
Harbhajan Singh on Shama Mohamed: रोहित शर्मा पर शामा मोहम्मद की टिप्पणी से उठा विवाद
दरअसल शामा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की तुलना भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और कपिल देव (Kapil Dev) से की। उन्होंने कहा कि रोहित इन महान खिलाड़ियों की तुलना में कम प्रभावशाली कप्तान हैं। हालांकि, रोहित शर्मा के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई बड़ी जीत दिलाई हैं, जिनमें एशिया कप और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन शामिल है।
सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा
शामा मोहम्मद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। #ShameOnShama और #IStandWithRohit जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। फैंस ने कहा कि किसी खिलाड़ी की फिटनेस पर सार्वजनिक रूप से इस तरह की टिप्पणी करना अनुचित है, खासकर जब वह टीम की अगुवाई कर रहा हो। कई यूजर्स ने रोहित शर्मा की पुरानी पारियों और उनकी कप्तानी में भारत की सफलता के आंकड़े साझा किए, जिससे यह साबित हो कि वे एक बेहतरीन कप्तान हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सेमीफाइनल मुकाबले पर सबकी निगाहें
इस विवाद के बीच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
READ MORE HERE :
WWE Mans Elimination Chamber Match Highlights 2025: जॉन सीना ने रचा इतिहास
RANDY ORTON ने WWE Elimination Chamber 2025 में फैंस और Kevin Owens को किया सरप्राइज!
WWE Womens Elimination Chamber Match 2025 Highlights: किसे मिली जीत? यहाँ देखें मैच की शॉर्ट वीडियो
Virat Kohli कब लेंगे रिटायरमेंट, उनके बचपन के कोच ने किया खुलासा, पढ़ें राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान