कोहली-गंभीर की लड़ाई देख Harbhajan Singh को भी आई शर्म... याद किया श्रीसंत वाला विवाद

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई पर फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं। पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर Harbhajan Singh ने भी इस पर अपनी बात रखी है।

few

Harbhajan Singh, image twitter

New Update

विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई लड़ाई इस समय चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। सोमवार, 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को वो सब देखने को मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आरसीबी ने लखनऊ को लो-स्कोरिंग मैच में 18 रन से हराया। इसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी देखते ही देखते कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली, जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। 

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई पर फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं। पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी इस पर अपनी बात रखी है। 4

ये भी पढ़ें- गंभीर से लड़ाई के बाद वायरल हुआ Kohli का इंस्टा पोस्ट, लिखा- जो दिखता है, सच नहीं...

भज्जी को आई शर्म

हरभजन सिंह का ऐसा कहना है किऐसे ही झगड़े की वजह से वो आज भी शर्मिंदा है। कोहली और गंभीर की लड़ाई को लेकर भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- 

''विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ, वह क्रिकेट के लिए सही नहीं है। मैंने श्रीसंत के साथ जो किया था, उसके लिए मैं आज भी शर्मिंदा हूं।''

हरभजन ने आगे कहा, 

''उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक लीजेंड खिलाड़ी हैं और उन्हें इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए।''

हरभजन ने मारा था थप्पड़

याद दिला दें कि आईपीएल के पहले सीजन 2008 में हरभजन सिंह ने मैच के बाद एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। भज्जी उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और श्रीसंत किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। इस हरकत के बाद बीसीसीआई ने पूरे सीजन के लिए ऑफ स्पिनर को बैन कर दिया था।

खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

कोहली और गंभीर को आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाया गया है। दोनों खिलाड़ियों पर सजा के तौर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है। पूरी खबर इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें...

मैच के दौरान कोहली और नवीन को भी एक-दूसरे से बहस करते देखा गया था। मैच के एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए भी ये दोनों खिलाड़ी आपस में कहासुनी करते नजर आए थे।

ये भी पढ़ें- लड़ाई के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के बीच क्या हुई बात? Suresh Raina ने किया खुलासा

#Virat Kohli #rcb #Gautam Gambhir #harbhajan singh #naveen ul haq #Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe