HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024

आईपीएल 2024 में जहां हमें तमाम युवा सितारे देखने को मिले हैं। जिन्होंने बल्ले एवं गेंद के साथ अपना नाम चमकता है। इसी बीच में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस एक युवा खिलाड़ी के डेब्यू को लेकर जल्द ही भरोसा दिखाया है।

New Update
WhatsApp Image 2024-05-20 at 12.56.17.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 युवा सितारों से भरा हुआ एक सीजन रहा है। युवा प्रतिभा को आईपीएल के सीजन में निखरते हुए हम सब ने खूब देखा है। युवा खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, शशांक सिंह एवं मयंक यादव जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। इन सब खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में अपने शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत है। ऐसे में हरभजन सिंह ने इनमें से एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। कि खिलाड़ी का भारतीय टीम के लिए डेब्यू जल्दी हो सकता है।

स्टार भारत के शो पर कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए यह बड़ा बयान दिया है। अभिषेक ने बीती शाम को पंजाब किंग्स के सामने एक मैच विनिंग पारी खेली। 215 रनों का पीछा करते हुए अभिषेक की टीम को जब परी की पहली गेंद पर ट्रेवल्स हेड जैसी विकेट का बड़ा झटका लग गया था। उसके बाद अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 66 रनों की पारी 5 चौके और छह चाको की मदद से खेली। आईपीएल 2024 में अभी तक अभिषेक शर्मा के बल्ले से तेरा मुकाबले में 467 रन निकले हैं। जिसमें अभिषेक ने ताबड़तोड़ 209 की स्ट्राइक रेट बरकरार रखी है। इसमें 35 चौके और 41 छक्के मौजूद हैं। मात्र 23 साल की उम्र में अभिषेक शर्मा ने अपनी टीम में शामिल बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। 

हरभजन सिंह ने स्टार के शौ के दौरान अभिषेक के लिए कहा कि, "यह इंडियन टीम के दरवाजे खटखटा नहीं रहे बल्कि तोड़ रहे हैं तोड़ने के लिए तैयार खड़े हुए हैं। इस भाव में रहते हुए हरभजन सिंह का मतलब यह था कि अब अभिषेक शर्मा भारतीय टीम में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन्हें मौका जल्द ही मिलना चाहिए।" इसके आगे बाजी ने कहा कि "जिस तरह की बल्लेबाजी ने पूरे सीजन में की है मुझे नहीं लगता है ऐसे किसी और बल्लेबाज ने अपने बल्ले से इस प्रकार डोमिनेट किया है। अभिषेक एक अच्छी ऑलराउंडर है हालांकि उन्होंने इस आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन यह वह क्षमता भी अच्छी रखते हैं।"

आपको बता दे अभिषेक शर्मा पंजाब से ही अपना डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं अनम नाम इससे पहले 2018 मैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी स्क्वाड में शामिल किया था। उसके बाद से 2019 से अब तक की है हैदराबाद की टीम में है। 

Read more here :

कब लेंगे MS DHONI RETIREMENT : CSK OFFICIAL ने बताया

RCB vs CSK मैच के हार के बाद धोनी ले सकते है संन्यास?

ELIMINATOR से पहले RR के ड्रेसिंग रूम में पड़ी फूट ?ELIMINATOR से पहले RR के ड्रेसिंग रूम में पड़ी फूट ?

IPL 2024:RCB की जीत पर क्या बोले VIJAY MALLYA?


ABHISEKH SHARMA | harbhajan singh 

Latest Stories