Harbhajan Singh S Sreesant Slapgate Controversy: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने स्वीकार किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एस श्रीसंत को थप्पड़ लगाना उनकी बड़ी गलती थी। हरभजन ने कहा कि वो भी इंसान हैं और उनसे भी गलतियां होती हैं। दरअसल एक व्यक्ति ने उस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया था, जिसके जवाब में हरभजन ने कमेन्ट करते हुए अपनी गलती मानी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी फाइनल का वीडियो साझा किया था, जिसपर हरभजन सिंह ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की 29 साल के बाद ऐतिहासिक जीत पर कहा कि यह एक यादगार क्षण है। हरभजन के पोस्ट पर एक फैन ने कमेन्ट करते हुए श्रीसंत को थप्पड़ लगाने का वीडियो साझा कर दिया था।

Harbhajan Singh ने मानी गलती

Harbhajan Singh ने सोशल मीडिया पोस्ट में गलती मानते हुए लिखा, "भाई, यह सब ठीक नहीं था। यह मेरी गलती थी और मुझे वो नहीं करना चाहिए था। मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं। मुझसे भी गलती हो सकती है।" बता दें कि हरभजन द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ लगाना आज भी इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक बना हुआ है, यह घटना IPL 2008 में घटी थी।

तीन साल पहले भी मांग चुके हैं माफी

Harbhajan Singh ने तीन साल पहले भी श्रीसंत को थप्पड़ लगाने को अपनी गलती माना था। उन्होंने कहा था कि, "जो हुआ वह गलत था। मैंने गलती की और मेरे कारण मेरे साथी क्रिकेटर को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। मैं भी उस घटना को लेकर शर्मिंदा हूं। अगर मुझे आज अपनी एक गलती को ठीक करना पड़े तो मैं उस बर्ताव में सुधार लाना चाहूंगा जो मैंने श्रीसंत के साथ किया था।"

अब दोस्त बन चुके हैं हरभजन और श्रीसंत

उस घटना के कई सालों बाद अब ऐसा लगता है जैसे Harbhajan Singh और एस श्रीसंत अच्छे दोस्त बन चुके हैं। श्रीसंत पहले कह चुके हैं कि वो हरभजन का बहुत सम्मान करते हैं। श्रीसंत भी अपनी राय सामने रख चुके हैं कि उस मैच में मुंबई इंडियंस के प्रति आक्रामक स्वभाव पर नियंत्रण रखने के लिए कहा था।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी