IPL 2023 में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी। रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब बोला। इन सभी नामों में एक नाम राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी रहा। Yashasvi ने टूर्नामेंट के 14 मैचों में 48 की औसत और 163.61 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए।
क्रिकेट के कई जानकार जायसवाल के इस प्रदर्शन के बाद यह कह चुके हैं कि अब उनको भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिलना चाहिए। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें- 4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने निचले क्रम पर खेलते हुए जड़ा टेस्ट शतक
रोहित की होगी छुट्टी
हरभजन सिंह का ऐसा कहना है कि यशस्वी जायसवाल को भारत की टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। इतना ही नहीं भज्जी के अनुसार, यशस्वी टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेने के लिए बिल्कुल तैयार है। हरभजन सिंह ने कहा,
''यशस्वी जायसवाल बहुत सारे खिलाड़ियों से बेहतर है। पिछले साल वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टी20 फॉर्मेट में युवा टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका जरूर मिलना चाहिए।''
हार्दिक को बनाओ कप्तान
पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा कि अब रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नया टी20 कैप्टन बना देना चाहिए। पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा,
''शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का जिम्मा मिलना चाहिए। इसके साथ ही टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी जाए। इन खिलाड़ियों के अंदर खुद को साबित करने का माद्दा है।''
रोहित-विराट फिलहाल बाहर
याद दिला दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई अब इन दोनों से आगे बढ़ते हुए फटाफट फॉर्मेट में नई टीम बनाने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें- 'वो कोहली-रोहित जितना बड़ा नाम है', टर्बनेटर ने बांधे Chahal की तारीफों के पुल