Hardik Pandya Watch IND vs PAK Champions Trophy 2025: हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आउट कर सुर्खियां बटोरीं। अब फैंस की निगाह हार्दिक की घड़ी पर जाकर टिक गई है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। हार्दिक की घड़ी की कीमत करीब इतनी है कि पाकिस्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चार सीजन की विनर टीमों को प्राइज मनी दी सकती है। साफ शब्दों में कहें तो हार्दिक की घड़ी की कीमत PSL प्राइज मनी से करीब 4 गुना ज्यादा है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम को बाबर आजम ने अच्छी शुरुआत दिलाई। 8 ओवर तक टीम इंडिया विकेट के तलाश में रही। टीम की इस तलाश को हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट खत्म किया। बाबर का विकेट लेने के वाले हार्दिक की फैंस ने खूब सरहाना की। अब फैंस की नजर हार्दिक की घड़ी पर पहुंच गई है।
हार्दिक पांड्या की करोड़ों की घड़ी, कीमत PSL प्राइज मनी से 4 गुना ज्यादा
सोशल मीडिया पर हार्दिक की घड़ी की चर्चा तेज हो चुकी है। बताते चलें कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महंगी घड़ियां पहनने के बहुत शौकीन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जो घड़ी पहने हुए हैं, वो रिचर्ड मिल की RM27-02 CA FQ राफेल नडाल स्केलेटन एडिशन (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon Rafael Nadal Skeleton Dial edition) है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक की इस घड़ी की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
अगर हार्दिक की इस घड़ी की कीमत की तुलना PSL में दी जाने वाली प्राइज मनी से की जाए तो, यह उससे करीब 4 गुना ज्यादा महंगी है। पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम को करीब 4.13 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। इस हिसाब से हार्दिक की घड़ी की कीमत करीब 4 गुना ज्यादा हो जाती है। हालांकि हार्दिक की घड़ी की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।
boss aisa andha paisa chahiye https://t.co/8or3uRnKkr pic.twitter.com/4cr9aDgswH
— babu bisleri (@baabuOP) February 23, 2025
Read more:
IND vs PAK: मैच देखने दुबई के स्टेडियम में पहुंची Hardik Pandya की रुमर गर्लफ्रेंड Jasmin Walia
IND vs PAK: क्या महा मुकाबले में चोटिल हुए Mohammed Shami, जानिए क्या है अपडेट!
IND vs PAK मैच में Team India ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, Rohit Sharma ने वनडे में हारा 12वीं बार टॉस