Table of Contents
Hardik Pandya and Sai Kishore Fight Video GT vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा पल आया जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
Hardik Pandya and Sai Kishore Fight Video GT vs MI IPL 2025
GAME 🔛
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Hardik Pandya ⚔ Sai Kishore - teammates then, rivals now! 👀🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/2p1SMHQdqc
जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)और गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) के बीच मैदान पर गरमागरमी हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya और आर Sai Kishore के बीच विवाद
गौरतलब है कि आर साई किशोर (Sai Kishore) को आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से गुजरात टाइटंस में शामिल किया गया था। उस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ही गुजरात टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम ने अपना पहला खिताब जीता था। लेकिन इस मैच में दोनों के बीच जिस तरह का टकराव देखने को मिला, उसने फैंस को चौंका दिया।
मुकाबले के दौरान क्या हुआ?
यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में हुई, जब आर साई किशोर (Sai Kishore) अपनी गेंदबाजी का आखिरी ओवर डाल रहे थे। मुंबई इंडियंस की स्थिति खराब थी और उन्हें जीत के लिए बड़े शॉट्स की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) क्रीज पर थे और टीम को संभालने की कोशिश कर रहे थे। ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर हार्दिक रन नहीं बना सके, लेकिन तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया।
इसी के बाद साई किशोर (Sai Kishore) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बीच तनातनी बढ़ गई। चौथे गेंद पर हार्दिक ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा गेंदबाज के पास चली गई। इसी दौरान साई किशोर ने हार्दिक को घूरकर देखा, जिसके बाद हार्दिक ने भी उन्हें इशारों में जवाब दिया। इस घटना का पूरा वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से भी शेयर किया है। जिसके बाद लोगों ने भी इसे दबा के शेयर किया।
Hardik Pandya and Sai Kishore Fight: अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा। मैदान पर बढ़ते तनाव को देखते हुए अंपायर ने खिलाड़ियों को अलग किया और खेल को जारी रखा। हालांकि, इस घटना के बाद हार्दिक पंड्या और साई किशोर दोनों का रवैया थोड़ा आक्रामक दिखा।
मुंबई की लगातार दूसरी हार
मैच के अंत में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया। यह गुजरात की आईपीएल 2025 में पहली जीत थी, जबकि मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस विवाद पर बीसीसीआई या आईपीएल की गवर्निंग बॉडी कोई कार्रवाई करती है या नहीं।
READ MORE HERE :
Mumbai Indians की गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के पीछे रही ये 5 बड़ी वजह
ऑरेंज कैप के बेहद करीब पहुंचे साई सुदर्शन, दिलचस्प है पर्पल कैप की भी रेस; जानें ताजा अपडेट
मजाक-मजाक में ले लिया विकेट? बहुत देर तक शुभमन गिल को घूरते रहे Hardik Pandya; अजीब रिएक्शन वायरल
CSK मैनेजमेंट में हिम्मत नहीं है कि धोनी को ऊपर बैटिंग करने के लिए कह भी सकें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट