Hardik Pandya के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से लेकर क्रिकेट करियर तक सभी जानकारी

Hardik Pandya हार्दिक पांड्या आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वे टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं। उनका निजी जीवन और क्रिकेट करियर दोनों ही काफी उतार चढ़ाव से भरे रहे हैं। CRICKTE

author-image
By Praveen Mishra
Hardik Pandya biography

Hardik Pandya biography

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Hardik Pandya Biography: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज अपना 31वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। पांड्या पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं और वे टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक हैं। हार्दिक टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही अहम भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं और कई मौकों पर उन्होंने गेंद के साथ भी मैच का रुख बदला है।

इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन का विकेट हासिल कर मैच का रुख बदल दिया था। इसके अलावा वे बल्ले के साथ भी टीम इंडिया को मैच जिताते आए हैं और वे टीम के सबसे अहम सदस्य हैं।

Hardik Pandya Biography

हार्दिक का जन्म गुजरात के सूरत में चोर्यासी गांव में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था। उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है और बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए उन्हें लेकर बड़ौदा आ गया थे। सूरत में क्रिकेट के लिए उतनी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं और इसी वजह से हार्दिक के पिता ने बड़ौदा जाने का फैसला किया था।

इसके बाद पांड्या आईपीएल में खेलते हुए नजर आए और फिर देखते ही देखते वे टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर में से एक बन चुके हैं। 

Hardik Pandya का क्रिकेट करियर 

हार्दिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं। पांड्या ने अब तक अपने करियर में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.29 की औसत के साथ 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि गेंदबाजी में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।

31 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 86 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत और 11 अर्धशतक के साथ 1769 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 84 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर हार्दिक के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 104 मैचों में 143 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1594 रन बनाए हैं, जबकि गेंद के साथ 87 शिकार किए हैं।

2020 में शादी और फिर 4 साल बाद हुआ तलाक 

हार्दिक पांड्या की शादी अधिक समय तक नहीं टिक सकी। बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी। इसके बाद इन दोनों ने 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई कर ली थी, जबकि इसी साल 31 मई को हार्दिक और नताशा ने कोर्ट मैरिज कर ली। जब इन दोनों ने शादी की तो नताशा प्रेगनेंट थीं और फिर जुलाई 2020 में दोनों कपल ने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। हालांकि, शादी के 4 साल बाद यानी 2024 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

 

 

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

#hardik pandya wife #hardik pandya age #Natasa Stankovic #HARDIK PANDYA DIVORSE #hardik pandya
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe