Hardik Pandya Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। हार्दिक आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि पांड्या भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं और वे गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही अपना योगदान देते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत शहर के चोर्यासी गांव में हुआ था। हालांकि, इसके बाद क्रिकेट के प्रति उनके प्यार को देखते हुए उनके पिता हिमांशु पांड्या ने बड़ौदा भेज दिया था, जहां पर हार्दिक ने क्रिकेट सीखा। पांड्या एक समय पर टीम इंडिया के कप्तान भी बनने वाले थे लेकिन नहीं बन सके।
Hardik Pandya Birthday: लेग स्पिनर से तेज गेंदबाज बने हार्दिक पांड्या
दरअसल, हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। पांड्या मध्य ओवरों के साथ-साथ कभी कभी डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि हार्दिक अपने करियर के शुरुआती दिनों में सिर्फ बल्लेबाजी किया करते थे और फिर लेग स्पिन गेंदबाजी शुरू की थी।
हालांकि, उनके बचपन के कोच सनथ कुमार ने हार्दिक की तेज गेंदबाजी क्षमता को पहचाना था। बता दें कि एक बार नेट्स में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी थी लेकिन सभी तेज गेंदबाज थके हुए थे और ऐसे में सनथ ने हार्दिक से तेज गेंदबाजी करने को कहा था। इसके बाद पांड्या ने नेट्स में तेज गेंदबाजी की और उनके लाइन लेंथ को देखकर हर कोई हैरान था। इस घटना के बाद से ही हार्दिक लगातार तेज गेंदबाजी करने लगे।
हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
हार्दिक ने टीम इंडिया को अब तक कई मैचों में जीत दिलाई है और वे अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने में कामयाब रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 201 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3895 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक के साथ 19 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 188 विकेट अपने नाम किए हैं।
201 intl. matches 👌
— BCCI (@BCCI) October 11, 2024
3895 intl. runs 👏
188 intl. wickets 🔝
ICC Men's T20 World Cup 2024 Winner 🏆🫡
Here’s wishing #TeamIndia all-rounder Hardik Pandya a very Happy Birthday! 🎂👏@hardikpandya7 pic.twitter.com/T0nEbqrMBF
हार्दिक पांड्या का हो गया था तलाक
पिछला कुछ समय हार्दिक के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद उनकी काफी आलोचना की गई। पांड्या को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा और फिर उनका तलाक भी गया। हालांकि, इसके बावजूद हार्दिक ने हार नहीं मानी और भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश