23 अप्रैल, बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। हालांकि मैदान में इस बार सामान्य आईपीएल वाला माहौल नहीं देखने को मिला, क्योंकि एक दिन पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना से पूरा देश सदमे और शोक में है।

BCCI ने मौन रखने का किया था एलान

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भी कुछ दिशानिर्देश जारी किए और मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन सभी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा। यह श्रद्धांजलि शांति और मानवता के संदेश के रूप में दी गई थी।

Hardik Pandya की इस हरकत ने सभी को दिलाया गुस्सा

हालांकि, इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान Hardik Pandya का व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। मौन के दौरान Hardik Pandya लगातार हिलते-डुलते नजर आए और शांत खड़े नहीं रह पाए। उनके इस रवैये को लेकर इंटरनेट पर काफी नाराजगी देखने को मिली।

WhatsApp Image 2025 04 23 At 22 14 32 5490046c

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

फैंस ने सोशल मीडिया पर Hardik Pandya की आलोचना करते हुए लिखा कि उन्हें इस संवेदनशील पल की गंभीरता को समझना चाहिए था। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनकी निंदा भी कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस की मुकाबले में पकड़

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस पहले गेंदबाज़ी कर रही थी और उनका प्रदर्शन शानदार रहा हैं। पहले गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने मात्र 35 रन पर ही अपना 5वां विकेट गवा दिया था। वहीं वें 20 ओवर में सिर्फ 143 रन बना पाए थे।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।