Hardik Pandya Ex-Wife Natasa Stankovic on New Relationship: इस समय कई भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलने में बिजी हैं। लेकिन हाल के दिनों में कुछ खिलाड़ियों के रिश्तों में तनाव की खबरें सामने आई हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का मामला देखने को मिला। पिछले साल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) का तलाक हो गया था।

अब तलाक के एक साल बाद एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक अपनी जिंदगी के नए सफर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

'मूव ऑन' हो गईं Natasa Stankovic?

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं प्यार को लेकर नकारात्मक नहीं हूं। मैं जीवन में आने वाले हर अनुभव को अपनाने के लिए तैयार हूं।" उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी 33वीं सालगिरह मनाई, जिसमें दिनभर उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ वक्त बिताया और रात में दोस्तों के साथ छोटी सी पार्टी की।

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) अब न सिर्फ अपने निजी जीवन में बल्कि प्रोफेशनल करियर में भी नई संभावनाओं की तलाश में हैं। उन्होंने कहा, "आने वाले साल में मैं नए अनुभवों, नए अवसरों और शायद नए प्यार के लिए भी तैयार हूं। मुझे भरोसे और समझ पर टिके रिश्ते पसंद हैं। सही समय पर सही इंसान से मुलाकात होना तय होता है।"

नताशा ने शेयर की अपनी नई सोच

सर्बिया की रहने वाली नताशा स्टेनकोविक ने माना कि पिछला साल उनके लिए मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने इससे कई अहम सबक सीखे। उन्होंने कहा, "पिछला साल मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन मैं इसके लिए आभारी हूं। मुश्किल समय इंसान को समझदार बनाता है। मुझे एहसास हुआ कि अनुभव हमें परिपक्व बनाते हैं।"

पांड्या और नताशा का रिश्ता

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में शादी की थी। इसके बाद 2023 में उन्होंने फिर से शादी की रस्में निभाईं, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। जुलाई 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। उनका चार साल का बेटा अगस्त्य है, जिसकी को-पैरेंटिंग दोनों मिलकर कर रहे हैं।

Read More Here:

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

KKR vs RCB: गेंद मिस, स्टंप्स हिट… फिर मिली ‘वाइड बॉल’, अंपायर ने सुनील नरेन को क्यों नहीं दिया आउट? जानिए क्या कहता है नियम

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला