जीत के बाद भी गिरी Hardik Pandya पर गाज, चुकाने होंगे इतने लाख रुपये

आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। मोहली में खेले गए इस मैच में जीत के बाद भी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गाज गिरी।

Hardik Pandya 1

Hardik Pandya: Image Credit IPL/BCCI

New Update

GT vs PBKS, Hardik Pandya, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। मोहली में खेले गए इस मैच में जीत के बाद भी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गाज गिरी। हार्दिक पांड्या को मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इस आईपीएल में यह लगातार तीसरा ओवर-रेट संबंधित अपराध है। इससे पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, RR के कप्तान संजू सैमसन पर भी इसी कारण से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

12 लाख का जुर्माना लगा

"13 अप्रैल 2023 को मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, "चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

मुकाबले का हाल

वहीं मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए। मैथ्यू शॉट ने 24 गेंदों पर 36 रन और जितेश शर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20वें ओवर में मैच जीत सकी। एक समय लग रहा था कि GT जल्दी ही मैच को जीत लेगी। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए। उनके अलावा ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी। गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना दिए थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: DC के लिए अच्छी खबर, Rishabh Pant ने लिया ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा!

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने IPL मालिकों के सामने रखा ये प्रस्ताव, दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग पर हो रही चर्चा

#IPL 2023 #hardik pandya #GT Vs PBKS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe