Hardik Pandya: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम अब एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक अब टी-20 क्रिकेट नए किंग बन गए हैं और वे इस रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। बता दें कि हार्दिक हाल ही में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे और अच्छा प्रदर्शन किया था।
हार्दिक को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और अब वे ICC की टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। हार्दिक पहली बार रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं और अब उन्होंने इसी के साथ बड़ा कारनामा किया है। बता दें कि इसके अलावा रैंकिंग में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी फायदा हुआ है और वे टॉप-10 में पहुँच गए हैं, जबकि टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को नुकसान का सामना करना पड़ा है।
टी-20 के नंबर वैन ऑलराउंडर बने Hardik Pandya
दअरसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसके हिसाब से अब हार्दिक टी-20 के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक से पहले इस स्थान पर इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन शामिल थे और अब पांड्या ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक 244 रेटिंग अंकों के साथ अब पहले स्थान पर काबिज हैं।
बता दें कि पांड्या ने अब तक भारत के लिए 109 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.87 की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट के साथ 1700 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। तो वहीं गेंदबाजी के दौरान 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
तिलक वर्मा को मिला फायदा
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में शतक लगाया था। ऐसे में अब उन्हें भी इसका फायदा मिला है और वे टी-20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं। तो वहीं कप्तान सूर्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से नुकसान हुआ है और वे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच