Table of Contents
IPL 2025 चरम पर है। आईपीएल का खुमार और रोमांच मई में खत्म हो जाएगा। आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद अगले ही महीने यानी जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी कर रही है।
ऐसे में उन खिलाडियों की वापसी की चर्चा ने तूल पकड़ लिया है, जो लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट के जरिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, करुण नायर और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम शामिल है जो लगभग 7 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे होगी इनकी वापसी।
IPL 2025: हार्दिक पांड्या की होगी 7 साल बाद वापसी
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट साल 2018 में खेला था। लेकिन 7 साल तक टेस्ट से दूर रहे पांड्या का प्रदर्शन देख 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने सुझाव दिया है कि एक बार फिर हार्दिक को टेस्ट में मौका मिलना चाहिए। बता दें, जारी IPL 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं। कप्तानी के साथ साथ उनका शानदार प्रदर्शन चर्चा में बना हुआ है। अगर लगातार यही प्रदर्शन रहा तो टेस्ट मैच में ऑलराउंडर भूमिका पांड्या निभा सकते हैं।

ट्रिपल सेंचुरी वाले बल्लेबाज करुण नायर की वापसी
साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में करुण नायर ने 303 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रचा था। इस प्रदर्शन के साथ वह तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर रखा गया।
फिलहाल वह IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की बेहतरीन पारी खेल सभी का ध्यान खींचा है। बताया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू और वसीम जाफर ने करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी का समर्थन किया है।
बुमराह और शमी के साथ टेस्ट खेल सकते हैं भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2018 तक टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। उन्होंने हाल ही में हुए घरेलु क्रिकेट से शानदार वापसी की है। इंग्लैंड की पिचें, जहां गेंद स्विंग करती है, वहां भुवनेश्वर कुमार की कलाबाजी काम कर सकती है। ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन लगातार बना रहा तो वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ टेस्ट खेल सकते हैं।
Read More: Asia Cup 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।