पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस सीजन भी कमाल की फॉर्म में हैं। टीम अब तक खेले अपने में से 3 मुकाबले जीत चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। हर मैच में गुजरात की ओर से एक नया हीरो सामने निकलकर आ रहा है, लेकिन फिर भी टीम की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खराब फॉर्म डिफेंडिंग चैंपियंस के लिए परेशानियों का कारण बन गई है।
ये भी पढ़ें- गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, रबाडा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
कैप्टन के बल्ले को लगी जंग
मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या के बल्ले को मानो जंग सी लग गई है। अब तक खेले 3 मैचों में पांड्या गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं। 3 मुकाबलों में गुजरात के कप्तान ने 7 की बेहद साधारण औसत और 80.77 के मामूली स्ट्राइक रेट के साथ कुल 21 रन बनाए हैं।
इन 21 रनों में वह दो बार 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उनके बल्ले से सिर्फ ही चौके निकले और वह एक भी छक्का नहीं लगा सके।
IPL 2023 में हार्दिक पांड्या (बल्ले से प्रदर्शन)
- बनाम CSK: 8(11)
- बनाम DC: 5(4)
- बनाम PBKS: 8(11)
बल्ले के अलावा वह गेंद से भी अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे। 3 मैचों में हार्दिक ने किसी भी मुकाबले में अपने कोटे के पूरे 4 ओवर नहीं डाले।
IPL 2023 में हार्दिक पांड्या (गेंद से प्रदर्शन)
- बनाम CSK: 0/28 (3 ओवर)
- बनाम DC: 0/18 (3 ओवर)
- बनाम PBKS: एक भी ओवर नहीं फेंका
पिछले साल मचाया था धमाल
पिछले साल गुजरात टाइटंस की खिताब जीतने में हार्दिक पांड्या ने अपना कप्तानी के अलावा अपने बल्ले और गेंद से भी धमाल मचाया था।
15 मैचों में पांड्या ने 44.27 की शानदार औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट से कुल 487 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। बल्ले से स्टार ऑलराउंडर का किसी भी सीजन में यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन था। गेंद से भी उन्होंने खाते में 8 विकेट दर्ज थे।
करना होगा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी से क्रिकेट के जानकारों को लगातार प्रभावित कर रहे हैं। टीम इंडिया में भी उनको फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है।
आईपीएल की बात करें तो टीम के हालियां प्रदर्शन को देखते हुए टीम को प्लेऑफ का पक्का दावेदार माना जा रहा है, ऐसे में पांड्या का रोल बतौर खिलाड़ी भी टीम के लिए काफी अहम हो जाता है।
हार्दिक को आने वाले मैचों में अपनी फॉर्म तलाशनी होगी, जो टाइटंस के लिए वाकई में एक बड़ा प्लस प्वॉइंट होगा।
ये भी पढ़ें: CSK vs RR: सैमसन के बाद R Ashwin पर गिरी गाज, ठोका गया तगड़ा जुर्माना