Hardik Pandya Reaction Shubman Gill Wicket: IPL 2025 का नौवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। हार्दिक पांड्या एक मैच का बैन झेलने के बाद वापसी कर रहे थे और अपने वापसी मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में गुजरात बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल का विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी करवाई थी।
गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 66 रन ठोक डाले थे। गिल और सुदर्शन के बीच 78 रनों की सलामी साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए, जिनकी एक शॉर्ट गेंद पर शुभमन गिल चकमा खा गए और 38 रन के स्कोर पर नमन धीर को कैच थमा बैठे।
Hardik Pandya ने शुभमन गिल को घूरा
जब Hardik Pandya ने विकेट लिया तो वो काफी देर तक शुभमन गिल को घूरते रहे थे। एक तरफ गिल अपना विकेट गंवाने के बाद सिर झुका कर पवेलियन की ओर चल दिए थे, लेकिन हार्दिक मुसकुराते हुए काफी देर तक उनकी तरफ देखते रहे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। हार्दिक के रिएक्शन से ऐसा प्रतीत हुआ जैसे उन्होंने मजाक-मजाक में शुभमन गिल का विकेट ले लिया है।
When your plan works to perfection 😌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2025
Hardik Pandya wins the captains' battle against Shubman Gill 💪
Updates ▶ https://t.co/lDF4SwmX6j #TATAIPL | #GTvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/HnkSxFdpFR
मैच में हार्दिक ने लिए 2 विकेट
Hardik Pandya इस मैच में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन दिए और 2 विकेट लिए। पहले उन्होंने शुभमन गिल को 38 के स्कोर पर आउट किया और उसके बाद उन्होंने शाहरुख खान को 9 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके अलावा उन्होंने राहुल तेवतिया को भी रन आउट किया था।
बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें IPL 2025 में लगातार मैचों में बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में वो 38 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने 34 रन बनाए थे, लेकिन उस मैच में भी सेट होने के बाद आउट हो गए थे।
Read more: