Hardik Pandya Targeting by Pakistani Legends Shoaib Akhtar and Mohammad Hafeez: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और प्रभावी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ का मानना है कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह की बल्लेबाज़ी उनके दौर में पाकिस्तान टीम में आम बात हुआ करती थी थी।

Hardik Pandya Targeting by Pakistani Legends Shoaib Akhtar and Mohammad Hafeez

आपको बताते चलें कि शोएब अख़्तर, जो अपने तेज़तर्रार बयानों के लिए मशहूर हैं, ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि हार्दिक को बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी और हिटिंग कोई नई चीज़ नहीं है। अख़्तर ने 'गेम ऑन है' शो में कहा, "हार्दिक पांड्या कोई मैल्कम मार्शल (Malcolm Marshall) या वकार यूनुस (Waqar Younis) नहीं हैं। न ही वह ब्रेट ली (Brett Lee) या जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) हैं। उन्हें बस सही आत्मविश्वास दिया गया है, जिससे वह प्रदर्शन कर रहे हैं।"

Hardik Pandya से अब्दुल रज़्ज़ाक की तुलना से हुआ बड़ा खुलासा

शोएब अख़्तर ने आगे कहा कि पाकिस्तान टीम में इस तरह की हिटिंग आम बात थी, जब अब्दुल रज़्ज़ाक (Abdul Razzaq) जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। "ऐसी हिटिंग, ये हमारी टीम में आम थी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन यह कोई असामान्य चीज़ नहीं है। हमारे पास अब्दुल रज़्ज़ाक जैसे बल्लेबाज़ थे, जो ऐसी हिटिंग पहले ही कर चुके हैं," अख़्तर ने कहा।

Hardik Pandya पर बात करते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक की ऐतिहासिक पारी की याद दिलाई

अख़्तर ने दुबई में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अब्दुल रज़्ज़ाक की 109 रनों की पारी* का उदाहरण देते हुए कहा कि रज़्ज़ाक पाकिस्तान के लिए कई बार मैच जिता चुके हैं। "वह (रज़्ज़ाक) एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें हमने वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे। मैं उनके साथ क्रीज़ पर था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने हमें अकेले दम पर मैच जिताया था।"

Hardik Pandya को लेकर मोहम्मद हफीज़ ने भी दी प्रतिक्रिया

मोहम्मद हफीज़, जो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रह चुके हैं, ने भी अख़्तर की बातों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "वह (रज़्ज़ाक) जिस तरह की हिटिंग करते थे, वह अविश्वसनीय थी। वह मैच हमारी पहुँच से बाहर था, लेकिन उन्होंने अकेले जीत लिया।"

क्या Hardik Pandya भारत के लिए अब्दुल रज़्ज़ाक की तरह हैं?

शोएब अख़्तर और मोहम्मद हफीज़ के बयान से यह तो साफ हो गया कि अब्दुल रज़्ज़ाक पाकिस्तान के लिए वह भूमिका निभाते थे, जो आज हार्दिक पांड्या भारत के लिए निभा रहे हैं। जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों में निरंतरता दिखा रहे हैं, वहीं अब्दुल रज़्ज़ाक अपने दौर में पाकिस्तान के सबसे विस्फोटक ऑलराउंडरों में से एक थे। यह तुलना दिलचस्प है, लेकिन हर खिलाड़ी का अपना अलग अंदाज़ और प्रभाव होता है।

READ MORE HERE :

2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!

Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो

GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी

Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?