भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या वापिस से एक्शन में नज़र आने वाले है। वें भारतीय टीम नहीं बल्कि 8 सालों के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में इस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएँगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगी लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं।
8 सालो के बाद इस टीम में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 8 साल बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक इस टी20 टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं, और उनकी वापसी से बड़ौदा टीम को काफी मजबूती मिलेगी। टीम ने इस साल रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन शुरुआत की है, लेकिन पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हार्दिक चोट के कारण टीम से बाहर थे। हार्दिक ने पिछली बार 2016 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।
ग्रुप स्टेज में बड़ौदा का कार्यक्रम
23 नवंबर से शुरू हो रहे बीसीसीआई के इस प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में बड़ौदा को ग्रुप बी में उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, कर्नाटक, सिक्किम और दो पड़ोसी टीमें सौराष्ट्र और गुजरात के साथ रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। हार्दिक पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो 15 दिसंबर को फाइनल के साथ समाप्त होगा।
टीम इंडिया के व्यस्त कार्यक्रम के बीच तैयारी का मौका
इस दौरान भारतीय टीम को कोई भी व्हाइट बॉल सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेलना है, जिससे हार्दिक को मैच फिटनेस हासिल करने और आगामी चैलेंज के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से हार्दिक टीम इंडिया में वापसी करेंगे।
बीसीसीआई का आदेश और हार्दिक का वादा
हार्दिक का इस टूर्नामेंट में खेलना बीसीसीआई की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें नेशनल टीम के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया गया है। इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी से दूर रहने के कारण ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। वहीं, हार्दिक ने बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेलेंगे। इसके चलते बोर्ड ने उन्हें A ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बनाए रखा।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच