MUMBAI INDIANS की हार के बाद कप्तान HARDIK PANDYA पर लगा BAN

मैच नंबर 67 मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया जहां लखनऊ ने 18 रनों से मैच जीत लिया। मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख का भारी जुर्माना लगाया है।

New Update
WhatsApp Image 2024-05-18 at 11.18.04.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मैच नंबर 67 Mumbai Indians और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया जहां लखनऊ ने 18 रनों से मैच जीत लिया। मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या पर एक मैच का प्रतिबंध और 30 लाख का भारी जुर्माना लगाया है।

Hardik Pandya shouldn't have said rishtey mein hum tumhaare captain hote  hain...': MI, Ambanis urged to take stock | Crickit

मुंबई के कप्तान पांड्या पर ये बैन धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है | इस सीजन में ये गलती तीसरी बार हुई और इसलिए पांड्या को बैन कर दिया गया l कहा जा रहा है कि पांड्या पर यह बैन आईपीएल 2025 के पहले मैच में लागू होगा क्योंकि इस सीजन में MI का कोई मैच नहीं बचा है l

मैच के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई और आईपी द्वारा जारी प्रेस के अनुसार, 'आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया और उन्हें इससे रोका जाएगा।'

केवल हार्दिक पंड्या ही नहीं, इम्पैक्ट प्लेयर सहित 11 खेलने वाले मुंबई के बाकी खिलाड़ियो पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया। इस सीजन में पंड्या दूसरे ऐसे कप्तान बने जिन्हें इस बैन का सामना करना पड़ा, उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी धीमी ओवर गति के अपने तीसरे अपराध के कारण एक मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

MI vs LSG, IPL 2024: मैच से पहले जानें वानखेड़े स्टेडियम के मौसम का हाल,  पिच रिपोर्ट

कल के मैच की बात करें तो लखनऊ ने 20 ओवर में 214 रन बनाए, जहां कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने अपना अर्धशतक जड़ा। स्कोर का पीछा करते हुए रोहित ने 68 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला और टीम 196 रन पर ही सिमट गई।

 

Read more here : 

CSK VS RCB VS RAIN कौन करेगा PLAYOFFS के लिए QUALIFY ?

RCB VS CSK FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

RCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेडRCB vs CSK Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

Gautam Gambhir बनेंगे भारत के नए कोच, BCCI ने दिया ऑफर!

 

Latest Stories