Hardik Pandya Watch Cost at CT 2025 Final IND vs NZ: भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में सफल रहा। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद हर भारतीय जोश से भर गया। हर तरफ भारतीय टीम की चर्चा होने लगी। लेकिन भारतीय टीम के साथ-साथ हार्दिक पांड्या की घड़ी की भी चर्चा में आ गई। अब लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले टीम की प्राइज मनी ज्यादा है या हार्दिक पांड्या की घड़ी (Hardik Pandya Watch) ज्यादा महंगी है।
Hardik Pandya Watch की कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
फैशन और लग्जरी के शौकीन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Watch) ने इस मुकाबले के दौरान रिचर्ड मिले आरएम 27-04 राफेल नडाल टूरबिलोन पहनी थी। इंडियन होरोलॉजी के मुताबिक, इस घड़ी की पुरानी कीमत 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9.15 करोड़ रुपये) थी। लेकिन नई लिस्टिंग के अनुसार, इसकी कीमत बढ़कर 2.1 से 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18–21 करोड़ रुपये) हो चुकी है।
कितनी है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज मनी
अब दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 19.45 करोड़ रुपये) है। यानी हार्दिक की घड़ी (Hardik Pandya Watch) की कीमत लगभग इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के प्राइज मनी से ज्यादा हो सकती है।
क्या खास है हार्दिक की घड़ी में?
यह कोई आम घड़ी नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे एडवांस और रेयर घड़ियों में से एक है। इसकी केवल 50 यूनिट्स ही बनाई गई हैं। यह घड़ी टेनिस लीजेंड राफेल नडाल के सहयोग से डिजाइन की गई थी। इसकी खासियतें इस प्रकार हैं –
- टिटाकरब केस मटेरियल: कार्बन फाइबर से बना बेहद मजबूत और टिकाऊ फ्रेम।
- वजन: सिर्फ 30 ग्राम – क्रिकेट बॉल से भी हल्की।
- शॉक रेजिस्टेंस: 12,000 जीएस तक झटके सहने की क्षमता, जो किसी भी क्रिकेटर की जरूरत से कहीं ज्यादा एडवांस है।
- टेनिस रैकेट से प्रेरित डिजाइन: स्टील के तारों का अनोखा पैटर्न, जो इसे बेहद लचीला और मजबूत बनाता है।
Read More Here:
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो