हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ने पिछली साल IPL में एक नई टीम की कमान संभाली थी, वो टीम थी गुजरात टाइटन्स। हार्दिक ने न सिर्फ गुजरात टाइटन्स की कमान संभाली, बल्कि टीम को पहली बार में चैंपियन बनाकर अपनी कुशल कप्तानी का नमूना भी पेश किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक ने बतौर प्लेयर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ जुडने का मन बना लिया था।
ये चौंकने वाला खुलासा खुद हार्दिक पांडया ने किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने LSG के साथ जुडने का निर्णय लगभग ले ही लिया था। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने GT के साथ जुडने का निर्णय ले लिया। आखिर क्या ऐसा हुआ जो हार्दिक ने अपना निर्णय बदल लिया, ये एक रोचक किस्सा है।
ये भी पढ़ें: फिर बोला Virat Kohli का बल्ला, 147 के स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक; होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी 50
हार्दिक का सनसनीखेज खुलासा
हार्दिक ने गुजरात टाइटन्स के पॉडकास्ट में गौरव कपूर को बताया "मुझे एक अन्य फ्रेंचाइजी से भी फोन आया, जो आईपीएल में एक नई फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) थी। उस नई फ्रेंचाइजी में कोई जिसे मैं जानता था, वो थे केएल राहुल, जो टीम का नेतृत्व कर रहे थे। मेरे लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि मैं उस समय वास्तव में एक ऐसे व्यक्ति के साथ खेलना चाहता था, जो मुझे जानता हो।"
ये भी पढ़ें: MI vs KKR Head to Head: वानखेड़े में 11 साल से नहीं जीती केकेआर, लगातार गंवाए 6 मैच
ऑलराउंडर हार्दिक ने आगे कहा "मैंने हमेशा पाया है कि जो लोग मुझे जानते हैं, उनका नजरिया उन लोगों से अलग होता है, जो कभी मेरे सामने नहीं आए या मेरे करीब नहीं आए। जब मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने का मौका मिला, जिसे मैं जानता हूं, तो इसलिए मैं उस टीम (लखनऊ सुपर जायंट्स) की ओर जाने के लिए बहुत उत्सुक था।"
ये भी पढ़ें: 'उसके लिए 12 शून्य भी कुर्बान...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सूर्या को लेकर दिया बड़ा बयान
पांडया ने आगे कहा कि "लेकिन मैं ये निर्णय लेता, इससे पहले फिर अचानक आशु पा जी (आशीष नेहरा) ने मुझे फोन किया। उस समय गुजरात टाइटन्स की टीम को आईपीएल का हिस्सा बनने की अनुमति भी नहीं थी। यह बहुत उलझा हुआ था, चीजें तय भी नहीं हुई थीं। आशीष नेहरा ने कहा, 'शायद मैं इस टीम का कोच बनने जा रहा हूं। हालांकि यह अभी तय नहीं है, लेकिन संभावना यही है कि मैं इस टीम का कोच बनूंगा'। आशु पा जी (आशीष नेहरा) अगर आप वहां नहीं होते, तो मैं इस पर विचार भी नहीं करता। क्योंकि आप ऐसा कह रहे थे, इसलिए मैंने इस पर विचार किया।"