पंजाब से जीत के बाद HARDIK पर BCCI ने लगाया जुर्माना !

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच के बाद BCCI ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के ऊपर समय पर आपने ओवर न डालने के कारन 12 लाख का जुर्माना लगाया l

New Update
hardik
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mumbai indians और Punjab Kings के बीच खेला गया कल IPL 2024 का मैच नंबर 33, जिसमे मुंबई इंडियंस ने 9 रन से जीत दर्ज की l मुंबई इंडियंस जिन्होंने पहली बैटिंग करके 193 रन बनाये जिसमे सूर्यकुमार यादव की शानदार पर्फोर्मस देखने को मिली l पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल और सैम कुर्रान ने बेहतरीन गेंदबाज़ी का पर्दर्शन दिखाया l 

पंजाब शुरुवाती ओवर में अच्छा पर्दर्शन नहीं दिखा पायी पर आशुतोष शर्मा (41) और शशांक सिंह (61) ने फिरसे पंजाब के लिए उम्दा पर्दर्शन दिखाया और आंत में 9 रन की कमी के कारन पंजाब के हाथ से वो मैच निकल गया l 

 मैच के बाद BCCI ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगाया क्युकी उनकी टीम समय पर आपने ओवर नहीं कर पायी थी l 

मुंबई इंडियंस नियमित समय से 2 ओवर पीछे चल रही थी इसलीये उनको 19th और 20th ओवर में एक और फील्डर 30-यार्ड के अंदर रखना पढ़ा था l मैच के बाद BCCI ने एक प्रेस रिलीज़ जारी किया जिसमे उन्होंने बताया की," मुंबई इंडियंस के कप्तान hardik pandya को आईपीएल में पंजाब के खिलाफ समय पर ओवर न डालने के कारन फाइन किया ज्यादा है l"

आगे लिखा गया की ," क्युकी  आईपीएल के संहिता आचरण के तहेत ये उनकी टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलीये पंड्या को 12 लाख का जुर्माना देना पढ़ेगा l

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर 2 बार जुर्माना लग चूका है l अगर कोई टीम इस नियम का दूसरी बार उलंगन करती है तो उसके कप्तान को 24 लाख का जुरमाना देना पढता है, साथ हे टीम के बाकि खिलाड़ियों को भी 6 लाख का जुर्माना या फिर अपनी 25% मैच फीस भी देनी पढ़ती है l 

वही अगर टीम तीसरी बार भी ये अपराध करती है तो उस टीम के कप्तान को एक मैच के लिए प्रतिबंध कर दिया जाता है और कप्तान को  30 लाख का जुर्माना भी भरना पढता है, उसी के साथ बाकि की टीम को 12 लाख का जुर्माना या फिर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता l

 

Read more here : 

IPL Top 5: जब खराब अंपायरिंग ने IPL को किया बदनाम, जानें पूरी लिस्ट


शिवम दुबे को क्यों...?", रोहित की धोनी से शिकायत


IPL के इतिहास के 10 ऐसे कैच जिन्होंने पलट दिया मैच


LSG vs CSK: चेन्नई की मुश्किल चुनौती कैसे पार करेगी लखनऊ? प्लेइंग 11

Latest Stories