भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। उन्होंने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे किए, जिससे वे मिताली राज के बाद यह मुकाम हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं।

इस मैच में हरमनप्रीत ने 23 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उनके बतौर कप्तान 26 मैचों में कुल 1,012 रन हो गए हैं। मिताली राज ने अपने कप्तानी करियर में 155 मैचों में 5,319 रन बनाए थे।

हरमनप्रीत कौर ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं। अब तक उन्होंने 139 वनडे मैचों में 37.49 की औसत से 3,749 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रन है।

इस उपलब्धि के साथ, हरमनप्रीत ने भारतीय क्रिकेट में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूत किया है, और वे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं। उन्होंने भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अकेले दम पर भारत को काफी मुकाबले जीताए हैं।

भारत ने बनाए 314 रन:

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया हैं। भारत ने अपने 50 ओवर में 9 विकेट गवा कर 314 रन बना दिए थे। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 91 रन बनाए थे। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी अच्छी पारी खेली हैं।

READ MORE HERE :

Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर लगी मोहर, नुएट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!

Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।