India Women vs South Africa Women HARMANPREET KAUR CENTURY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंदों में शानदार शतक मारा है। टीम इंडिया की कैप्टन हरमनप्रीत कौर 103 रनों पर नाबाद रहीं। आपको बता दें कि पहले स्मृति मंधाना ने भी शानदार सेंचुरी बनाई थी, साथ ही स्ट्राइक रेट के मामले में वो हरमनप्रीत से पीछे रहीं हैं।
महिला क्रिकेट टीम का कमाल
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कमाल ही कर दिया है। दो सुपरस्टार्स स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई कर दी, साथ ही एक शानदार सेंचुरी भी लगाई है। अवगत करवा दें कि 20 गेंदों में 136 रनों की पारी स्मृति मंधाना ने खेली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने ने 88 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए हैं।
HARMANPREET KAUR CENTURY
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कमाल था, वहीं मंधाना की सेंचुरी तो इसलिए कमाल रही क्योंकि उन्होंने 24वें ओवर में क्रीज पर कदम रखा था। मंधाना 87 गेंदों में सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहीं। वहीं महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार सेंचुरी जड़ी है, साथ ही वे 103 रनों पर नाबाद रहीं।
अपना छठा वनडे शतक हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में पूरा किया है। आपको बता दें कि 49.2 ओवर तक हरमनप्रीत का स्कोर 85 गेंदों में 88 रन रहा था। साथ ही एक छक्का और दो चौके के साथ अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी। वहीं 88 रनों के स्कोर पर ही उन्हें एक जीवनदान भी मिला था, लेकिन विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया।
हरमनप्रीत कौर ने दिखाए मैच में तेवर
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर ने मैच में अपने तेवर दिखाए है। हरमनप्रीत कौर 46 गेंदो में मंधाना के साथ मिलकर 50 रन जोड़ लिए थे, साथ ही दोनों ने 90 गेंदों में शतकीय साझेदारी की है। इसके बाद हरमनप्रीत कौर 58 गेंदों में अर्धशतक तक पहुंचीं थी। 58 गेंदों में हरमनप्रीत कौर ने बड़े-बड़े शॉट खेलने शुरू किए थे, अपनी ताबड़तोड़ हिटिंग के साथ 29 गेंदों में सेंचुरी तक पहुंच गईं थी।
READ MORE HERE :
SMRITI MANDHANA CENTURY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना का कहर
TEAM INDIA SEMIFINAL SCENARIO: इस टीम के साथ भारत खेलेगी सेमीफाइनल!
शुभमन गिल को लगी गहरी चोट, जानिए कब तक क्रीज पर लौटेंगे प्रिंस!
ICC RANKINGS UPDATE: इन खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग