Table of Contents
Harmanpreet Kaur Statement after WPL 2025 Final MI vs DC Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल (WPL 2025 Final) में मुंबई इंडियंस (MI) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई और कई अहम बातें साझा कीं।
Harmanpreet Kaur Statement after WPL 2025 Final MI vs DC Match
आपको बताते चलें कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपनी टीम के सामूहिक प्रयास को इस जीत का सबसे बड़ा कारण बताया। उन्होंने कहा, "यह शानदार टीम प्रयास था। मैं दिल्ली को भी बधाई देना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। हमारे लिए यह आसान नहीं था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। हमने जिस तरह का संघर्ष दिखाया, उससे मैं बहुत खुश हूं।" हरमनप्रीत ने आगे बताया कि मैच की शुरुआत उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी, लेकिन टीम ने संयम बनाए रखा और सही चीजें दोहराते हुए वापसी की।
Harmanpreet Kaur ने नेट साइवर के साथ साझेदारी पर भरोसा
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बताया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए आईं तो परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थीं। उन्होंने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए आई तो हालात आसान नहीं थे। लेकिन मुझे विश्वास था कि अगर मैं क्रीज पर बनी रही और स्ट्राइक रोटेट करती रही, तो नेट साइवर (Nat Sciver-Brunt) के रहते मुझे ज्यादा दबाव लेने की जरूरत नहीं थी। नेट शानदार फॉर्म में थी और वह टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी।" उन्होंने आगे कहा कि नेट के साथ उनकी साझेदारी बेहद खास थी, जिसमें दोनों ने जोखिम भरे शॉट्स के बजाय समझदारी से रन बटोरने पर ध्यान दिया।
Harmanpreet Kaur ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
हरमनप्रीत ने टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "150 का स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (DC) जैसी टीम के लिए पर्याप्त नहीं था, लेकिन दबाव के मुकाबलों में यह स्कोर 180 जैसा महसूस होता है। हमारे गेंदबाजों ने इस स्कोर का बेहतरीन तरीके से बचाव किया।" हरमनप्रीत ने विशेष रूप से इस्माइल (Shabnim Ismail) और नेट साइवर (Nat Sciver-Brunt) की गेंदबाजी की तारीफ की, जिन्होंने पावरप्ले में महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसके अलावा सायका, अमनजोत और संस्कृती के प्रदर्शन को भी सराहा।
Harmanpreet Kaur सभी को दिया श्रेय
हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम की इस बड़ी जीत का श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत, सपोर्ट स्टाफ के सहयोग और रणनीतिक योजनाओं को दिया। उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में सरल रणनीति अपनाई और सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिका स्पष्ट रूप से समझाई गई थी, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिला। इस शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस (MI) महिला टीम अब दो बार WPL खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
READ MORE HERE :
MS DHONI के आखिरी आईपीएल में चेन्नई को मिलेगा उसका छठा खिताब? CSK फैंस में खुशी की लहर!
MI vs CSK: आईपीएल 2025 में कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी? रिकॉर्ड धोनी फैंस को देंगे टेंशन!
आईपीएल 2025 में आरसीबी ही जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी? ये है जीत की दावेदारी के 5 बड़े कारण!
रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वाड?
3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)