Harry Brook - Joe Root ने रचा इतिहास, चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किया अपने नाम

Harry Brook - Joe Root: हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग 454 रनों की साझेदारी हुई।

author-image
By Priyanshu Kumar
Harry Brook - Joe Root

Harry Brook - Joe Root

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबलों में हमे बल्लेबाजों के द्वारा रिकॉर्ड का अंबार बनते हुए दिख रहा है। इस मुकाबलें की पहली पारी में इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है और एक विशाल स्कोर का पीछा करते हुए उन्होंने पर्वत जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है।

इस मुकाबलें की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा साफ देखने को मिला है जहां इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा है। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट आयर हैरी ब्रूक दोनों ही खिलाड़ियों ने दोहरा शतक जड़कर इस मुकाबलें में इतिहास रचा है वहीं चौथे विकेट के लिए उन दोनों ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग साझेदारी भी कर ली है।

Harry Brook – Joe Root  ने रचा इतिहास:

पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट और हैरी ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दोनों ने मिलकर इस मुकाबलें में चौथे विकेट के लोए 454 रन जोड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

इस से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम वोज्स और शौन मार्श के नाम था जहां दोनों ही खिलाड़ियों के बीच वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 में 448 रनों की साझेदारी हुई थी। इस लिस्ट में तीसरा नंबर महला जयवर्दने और टी समवीरा का आता है जिनके बीच 437 रनों की साझेदारी हुई थी। जो रूट और हैरी ब्रूक ने इस मुकाबलें में काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

PAK vs ENG: इंग्लैंड के बल्लबाजो को रोकना मुश्किल

इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबलें में सभी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है। इस खबर को लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 711 रन बना लिए है। हैरी ब्रूक अभी भी 264 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे है वहीं जो रूट 262 रन बना कर पवेलियन लौट चुके है।  

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

#Joe Root #Harry Brook #Partnership #pak vs eng #pak vs eng live #pak vs eng series 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe