'मैंने भारतीय फैंस के मुंह पर ताला लगा दिया...', शतक के जोश में ये क्या बोल गए हैरी ब्रूक

Harry Brook ने अपने शतक के बाद फैंस के लिए कैमरे पर ऐसा कुछ बोल दिया जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। हैरी ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए।

Harry Brook

Harry Brook, Image IPL/BCCI

New Update

क्रिकेट के गलियारों में शुक्रवार का दिन हैरी ब्रूक (Harry Brook) के नाम रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैदराबाद के ब्रूक ने ईडन गार्डन्स पर खूब धमाल मचाया। अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे इंग्लिश बैटर ने केवल 55 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। IPL 2023 का ये पहला शतक रहा। 

KKR के खिलाफ शतकीय पारी से पहले हैरी ब्रूक की खराब फॉर्म पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। शुरुआती 3 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 29 रन निकले थे। सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस और खेल के जानकारों का ऐसा भी मानना था कि शायद अब हैरी को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर देना चाहिए।

लेकिन शुक्रवार को फॉर्म में धमाकेदार तरीके के वापसी कर ब्रूक ने सभी मुंह बंद कर दिए। हालांकि, अपने शतक के बाद उन्होंने कैमरे पर ऐसा कुछ बोल दिया जो शायद उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। 

ये भी पढ़ें- रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने जड़ा शतक

फैंस का किया अपमान

दरअसल, पोस्ट मैच सेरेमनी में जब हैरी ब्रूक से उनके शतक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बयान के आखिर में बड़ी ही अटपटी सी बात कहीं।

ब्रूक ने भारतीय फैंस को लेकर कहा- ''मुझे दर्शकों का शोर पसंद आया। ये वही फैंस हैं जो कुछ दिन पहले मुझे सोशल मीडिया पर बेकार और बकवास बता रहे थे, लेकिन आज उन्हीं भारतीय फैंस में से कईयों ने मेरी तारीफ की। बेशक कुछ दिन पहले वो मेरा मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अब उन सबका मुंह बंद कर दिया।''

नहीं देना था ऐसा बयान

हैरी  ब्रूक ने भले ही नाइट राइडर्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हो, लेकिन उनका ये बयान भारतीय फैंस को बिल्कुल रास नहीं आएगा। यह बात सभी जानते है कि किसी भी खिलाड़ी को बड़ा या महान सिर्फ फैंस ही बनाते हैं। 

बता दें कि हैरी ब्रूक को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।टूर्नामेंट के 4 मैचों में अब तक वह 137.23 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुके हैं।

मैच का हाल

मैच की बात करें तो सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 228/4 का स्कोर बनाया। ब्रूक के शतक के अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने भी 50 रन की पारी खेली। 229 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और मैच 23 रन से हार गई। टीम की ओर से कप्तान नितीश राणा ने (75) और रिंकू सिंह ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- शतक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए Harry Brook, पीटरसन से लेकर स्टोक्स तक ने दी बधाई

#IPL #kkr #srh #IPL 2023 #Sunrisers Hyderabad #kolkata knight riders #Harry Brook #Rinku Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe