Table of Contents
इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को वनडे और टी20 का कप्तान नियुक्त किया हैं। कप्तान बनने के बाद उन्होंने आईपीएल को लेकर आखिरकार बयान दिया हैं। इस सीजन से पहले उन्होंने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था जिस कारण काफी चर्चा हुई थी।
इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन सीजन से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया था। स वजह से वें आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने है जिन्हें बीसीसीआई ने 3 साल के लिए बैन कर दिया हैं।
Harry Brook ने बताई वजह:
इस घटना के बारे में बात करते हुए Harry Brook ने बताया कि वें अपना वर्क लोड मैनेज करना चाह रहे थे क्योंकि वें करीब 1.5 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने आगे भी बताया कि आने वाले समय में उन्हें नहीं पता है कि वें कितना फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट कितना खेलेंगे, क्योंकि उनका फोकस नेशनल टीम होने वाला है।
क्या दिया बयान?
Harry Brook ने मीडिया से बात करते हुए कहा “मैंने जब आईपीएल से बाहर जाने का फैसला लिया तब मुझे लगा कि ये सही नहीं है. लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि ये सही है। उस दौरान मैं अपना वर्कलोड मैनेज करने की हालत में नहीं था लेकिन अब मैं इसे आसानी से कर पा रहा हूं। मैं पिछले कुछ समय से बेहद ज्यादा क्रिकेट खेल रहा हूं। भविष्य में मैं और फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलूंगा या नहीं। ये तो नहीं पता. लेकिन इंग्लैंड के लिए मैं हमेशा खेलूंगा।
कप्तान बनने पर हुई ख़ुशी:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। Harry Brook को टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया गया है जहाँ उन्होंने कहा “मेरे लिए ये बड़ा पल था। अपने करियर में मैं इसे कभी नहीं भुला पाऊंगा. भविष्य में जो भी आएगा मैं उसके लिए तैयार हूं।”
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।