ICC ने मई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ (POTM) अवार्ड की घोषणा कर दी है। इस बार के अवार्ड की खास बात ये है कि इस बार के अवार्ड विजेता बड़ी टीमों से नहीं बल्कि क्रिकेट में छोटे और कमजोर माने जाने वाले देशों की टीमों से जुड़े खिलाड़ी हैं। महिला वर्ग में तो लगातार दूसरे महीने एसोसिएट देश थाईलैंड (Thailand) ने ये अवार्ड जीता है। पुरुष वर्ग में ये अवार्ड आयरलैंड (Ireland) के हिस्से आया है।
आयरलैंड के हैरी टेक्टर (Harry Tector) को मई में शानदार महीने के बाद ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ (POTM) चुना गया है। आयरलैंड के लिए ये अवार्ड जीतने वाले वो पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। इस पुरस्कार को जीतने के लिए उन्होंने पाकिस्तान के सुपर स्टार बाबर आजम और बांग्लादेश के युवा उभरते बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो को कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हराया। वहीं विमेंस वर्ग में थाईलैंड थिपाचा पुथावोंग (Thipatcha Putthawong) को मई में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया।
ये भी पढ़ेंः इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया
टेक्टर बने प्लेयर ऑफ द मंथ
A rising superstar of Ireland cricket ☘️
— ICC (@ICC) June 12, 2023
ICC Men's Player of the Month for May 2023 – Harry Tector 👏
More on his exploits 👉 https://t.co/w2voxJ1aJa pic.twitter.com/3ninLSdfoI
23 वर्षीय टेलेंटेड हैरी टेक्टर ने अपने शानदार खेल से साबित कर दिया है कि वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है। चेम्सफोर्ड में बांग्लादेश के खिलाफ बारिश प्रभावित पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 21 रन, दूसरे एकदिवसीय मैच में टेक्टर ने 113 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी खेली। आयरलैंड के इस बल्लेबाज ने तीसरे वनडे में 48 गेंदों में 45 रन बनाकर अपनी फॉर्म साबित की।
ये भी पढ़ेंः किस वजह से China Police ने लिया हिरासत में, क्यों चर्चा का विषय बने Lionel Messi
अवार्ड मिलने पर जताई खुशी
अवार्ड जीतने पर टेक्टर ने कहा "मैं पुरस्कार जीतने पर खुश हूं और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वोट दिया। हालांकि क्रिकेट सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक टीम खेल है, इसलिए पुरस्कार आयरलैंड टीम के प्रदर्शन और प्रगति को दर्शाता है। मैं इसे हेनरिक मालन , एंड्रयू बलबर्नी, कोचों और खिलाड़ियों को समर्पित करता हूँ, जिनके समर्थन के बिना, मैं यह पुरस्कार नहीं जीत पाता।"
टेक्टर ने आगे कहा "हालांकि विमेंस में लौरा डेलानी और आइमर रिचर्डसन ने ये अवार्ड पहले ही जीत लिया है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी आयरिश खिलाड़ी ने पुरुष वर्ग में ये पुरस्कार जीता है। आईसीसी का धन्यवाद। लेकिन अब हमें WC क्वालिफायर पर फोकस करना है, क्योंकि हमारे पास कुछ ही दिनों का समय है और आने वाले हफ्तों में हमारा ध्यान पूरी तरह से उस पर होगा।"
ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल
पुथावोंग विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुनी गईं
Two in a row for Thailand 🏅
Their 19-year-old sensation has won the ICC Women's Player of the Month for May. https://t.co/gmOXYAcrsr
थाईलैंड की 19 वर्षीय थिपाचा पुथावोंग मई 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की विजेता बन गई हैं। ये लगातार दूसरा मौका है, जब ये अवार्ड उन्हीं के देश जाएगा। इससे पहले भी पिछले महीने भी उनकी देश की साथी खिलाड़ी नारुमोल चायवाई ने इस अवार्ड को जीता था। युवा थिपाचा पुथावोंग को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ये अवार्ड दिया गया।
ये भी पढ़ेंः David Warner की फॉर्म पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा एशेज में जगह को लेकर उठेंगे सवाल
उन्होने ये अवार्ड इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल अनुभवी श्रीलंकाई चमारी अट्टापट्टू और प्रतिभाशाली हर्षिता मदावी को हराकर जीता। उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाफ 1/9 का प्रदर्शन किया, फिर फिलीपींस के खिलाफ 4/3 उनका लाजवाब प्रदर्शन था। इसी तरह मलेशिया के खिलाफ 3/3 लिए, तो वहीं म्यांमार के खिलाफ 3/2 लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया।