Harsh Beniwal EXCLUSIVE Interview: यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने इंडस्ट्री की आंतरिक सच्चाई को खोल डाला

भारत में आज (13 सितंबर) से युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जिसमें सैकड़ों फेमस क्रिएटर्स हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में हमने मशहूर युट्यूबर हर्ष बेनीवाल से बातचीत की। तो चलिए…

author-image
By Deepak Kumar
New Update
Cricket

इंटरव्यू देते हुए मशहूर युट्यूबर्स हर्ष बेनीवाल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मौजूदा समय में भारत में कई सारी क्रिकेट लीग्स खेली जा रही है, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया जिसका नाम ‘एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग’ (ECL 2024) है। 10 ओवरों के फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस लीग में भारत के खिलाड़ी नहीं बल्कि फेमस युट्यूबर्स मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। यह टूर्मामेंट लेदर बॉल से नहीं बल्कि टेनिस बॉल से खेला जाएगा।

ऐसे में आज (13 सितंबर) से युट्यूबर्स की क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसकी कप्तानी मशूहर युट्यूबर्स अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मुनव्वर फारुकी, सोनू शर्मा, अनुराग द्विवेदी और हर्ष बेनीवाल करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट में हर्ष बेनीवाल पंजाब वीर्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इसी सिलसिले में ‘स्पोर्ट्स यारी’ ने मशहूर युट्यूबर हर्ष बेनीवाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की। हर्ष ने इंटरव्यू के दौरान इस टूर्नामेंट के बारे में बताया और क्रिकेट से जुड़ी ढ़ेर सारी बातें साझा की। तो चलिए ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथी नितिन भारद्वाज के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

Watch Now



सबसे पहले हर्ष बेनीवाल से ECL 2024 की तैयारी को लेकर सवाल किया गया और उनसे पूछा गया कि आपकी टीम पंजाब वीर्स की तैयारी कैसी चल रही है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “तैयारी तो काफी अच्छी चल रही है। सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि बाकी टीमें भी खूब मेहनत कर रही है। सब अपना बेस्ट दे रहे हैं और देना भी चाहिए क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है कि युट्यूबर्स एक क्रिकेट लीग आयोजित कर रहे हैं। पहले हमलोग वीडियो में एक-दूसरे को कम्पीटीशन देते थे लेकिन अब क्रिकेट में कम्पीट करेंगे।”

Cricket

फिर हर्ष से सवाल किया गया कि इस टूर्नामेंट में जो 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं उनमें से कौन सबसे मजबूत और टफ टीम है? इसपर उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की टीम सबसे ज्यादा मजबूत है। क्योंकि मुझे उनके क्रिकेटिंग स्किल्स के बारे में पता है। वो क्रिकेट खेलने में काफी माहिर हैं और उन्होंने बहुत जगह जाकर क्रिकेट खेली है। इसलिए मेरे हिसाब से इन दोनों की टीम काफी स्ट्रॉग है।”

Cricket

इसके बाद उनसे पूछा गया कि आप बल्लेबाज, गेंदबाज या ऑलराउंडर में क्या हैं? यानी आप किस चीज में माहिर हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “वैसे तो मैं बैटिंग करता हूं लेकिन इस बार से मैंने बॉलिंग भी करनी शुरू की है। अब मैं मीडियम पेस बॉलिंग करता हूं। मुझे इस बात का खुद आइडिया नहीं था कि मैं इतनी अच्छी बॉलिंग कर सकता हूं। इसका क्रेडिट में अपने कोच को दूंगा, जिन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए और मेरी स्किल्स को निखारा।”

हर्ष से अगला सवाल उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर किया गया। उनसे पूछा गया कि आप ओपनिंग करना पसंद करते हैं या मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि, “देखिए, ओपनिंग करना बहुत प्रेशर वाला काम है। इसलिए मुझे मिडिल ऑर्डर में खेलना पसंद है।”

Cricket

फिर उनसे पूछा गया कि ये इस टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन है, तो क्या आपकी टीम ये टूर्नामेंट जीत पाएगी? इसका जवाब देते हुए हर्ष ने कहा कि, “बाकी टीमें भी ये टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलेगी। इसलिए मैं ये नहीं कहूंगा कि मेरी ही टीम ये खिताब जीतेगी। जैसे-जैसे मैच खेलते जाएंगे, वैसे-वैसे एक्सपीरिएंस बढ़ता जाएगा। हां, मेरी टीम अच्छी है और मैं ये उम्मीद करता हूं कि हम टूर्नामेंट जीतेंगे।”

Cricket

आखिर में हर्ष से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उनके फेवरेट मेमोरी के बारे में पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा कि, “सच कहूं तो मैं इस बार वर्ल्ड कप को फॉलो नहीं कर पाया था, क्योंकि उस दौरान मैं शूटिंग में व्यस्त था। लेकिन हां, मैने मैच के हाइलाइट्स देखें थे। लेकिन मैं ये नहीं बता पाऊंगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेरी फेवरेट मेमोरी क्या है।”

Cricket

 

READ MORE HERE :

Bangladesh Test Squad: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने एक सरप्राइज खिलाड़ी को सक्वाड में किया शामिल, देखें पूरी लिस्ट

WTC 2025: कौनसी 2 टीमों को मिलेगी फाइनल में जगह? आईसीसी ने जारी की अनोखे समीकरण की लिस्ट

Ishan Kishan की कमाल की वापसी, दलीप ट्रॉफी 2024 में जड़ा अद्भुत शतक!

AFG vs NZ: चौथे दिन का खेल भी हुआ रद्द, मुकाबले की आखरी उम्मीद भी हुई समाप्त

Latest Stories