भारतीय टीम 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी में पूरी तरह जुटी है। पर्थ में खिलाड़ी मैच जैसी परिस्थितियों में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पहले दिन मुख्य रूप से बल्लेबाजों ने अभ्यास किया। विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल समेत अन्य बल्लेबाजों ने जमकर बैटिंग का अभ्यास किया। वहीं, दूसरे दिन गेंदबाजों ने मैदान संभाला। जसप्रीत बुमराह ने इंडिया ए के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी का आगाज किया, जबकि ओपनिंग के लिए अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल उतरे। इस प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया की नई रणनीति और संभावित नया हथियार भी देखने को मिला।
क्या हर्षित राणा होंगे नया हथियार?
पर्थ के प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत हर्षित राणा ने की। राणा ने अपने स्पेल में शॉर्ट बॉल और बाउंसर का जमकर इस्तेमाल किया। उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शॉर्ट-बॉल रणनीति के लिए तैयार किया जा रहा है। पर्थ की तेज और बाउंसी पिच पर राणा को विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करने का मौका दिया जा सकता है।
प्रैक्टिस के दौरान राणा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया, हालांकि उनके खिलाफ एक छक्का भी लगा। बावजूद इसके, उनका प्रदर्शन प्रभावित करने वाला रहा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलती है।
गायकवाड़ की विस्फोटक बल्लेबाजी
दूसरे दिन ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए चार छक्के लगाए, जिसमें अश्विन की गेंद पर दो, हर्षित राणा और मानव सुथार की गेंद पर एक-एक छक्का शामिल था। उनके बाद सरफराज खान को बल्लेबाजी का मौका दिया गया।
पहले दिन बल्लेबाजों का मिला-जुला प्रदर्शन
पहले दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। जायसवाल ने तेज शुरुआत की लेकिन 15 रन पर आउट हो गए। राहुल ने शॉर्ट बॉल के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर से चोटिल होकर मैदान छोड़ना पड़ा। विराट कोहली ने 15 रन बनाए लेकिन सेकेंड स्लिप में कैच थमा दिया। शुभमन गिल ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए दो घंटे क्रीज पर बिताए और 28 रन बनाए, लेकिन अंत में अपना विकेट गंवा बैठे।
यह प्रैक्टिस सेशन टीम इंडिया के गेम प्लान और रणनीति को धार देने में अहम भूमिका निभाएगा। अब देखना होगा कि टीम अपने प्रदर्शन को मैदान पर कैसे उतारती है।
READ MORE HERE :
जय शाह ने दिया पीसीबी को झटका! पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में Champions Trophy का टूर हुआ रद्द
KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!
अब भारत करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी, क्या बिना पाकिस्तान के होगा पूरा टूर्नामेंट?