विराट के खौफ में अभी भी जी रहे हैं Haris Rauf, नहीं भूल पा रहे हैं कोहली के छक्के

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf के खिलाफ दो छक्के लगाए थे, जिसे वे अब तक नहीं भूल पाए हैं और उनके इसका खुलासा खुद रउफ ने किया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Haris Rauf Virat Kohli

Harsi Rauf Still Remeber Virat Kohli Six

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Harsi Rauf Still Remeber Virat Kohli Six: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक कुछ अद्भुत पारियाँ खेली हैं, जिसे देखने के बाद शायद एक बार आँखों के लिए भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है।

इसी कड़ी में कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में साल 2022 में खेली गई विराट पारी शामिल है। इस इनिंग में पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए थे। इसमें से एक छक्के को ICC ने शॉट ऑफ द सेंचुरी बताया था। ऐसे में रउफ को अभी भी कोहली के वो दोनों शॉट याद हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट के खौफ में जी रहे हैं।

Harsi Rauf Still Remeber Virat Kohli Six

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली ने एक अद्भुत पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मैच के 19वें ओवर में रउफ की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए थे, जिसकी चर्चा आज भी खूब होती है।

ऐसे में अब एक मैच के दौरान जब रउफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो एक फैन ने उनसे सवाल किया कि हारिस भाई आपको मेलबर्न मैच अभी भी याद आता है? इस पर हारिस का जवाब हाँ था। ऐसे में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब तक विराट के उन दो छक्कों को नहीं भूल पाए हैं, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया था। अब फैन के द्वारा किये गए इस सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत ने मुकाबले में दर्ज की थी 4 विकेट से जीत 

अगर उस मैच की बात करें तो उस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बना लिए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही कर टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली ने भारतीय पारी को संभाला था और 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर मेन इन ब्लू को एक शानदार जीत दिलाई थी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में सेमीफइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

#Virat Kohli #Haris Rauf #Ind vs Pak #Pakistan Cricket Team #ICC t20 WORLD CUP
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe