Has Umran Malik joined the KKR Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिलहाल चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही इस टीम को बड़ा झटका लगा था। कोलकाता को यह झटका उमरान मलिक के रूप में लगा था। जो चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेतन सकारिया को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अब कोलकाता को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। ये खबर उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर आई है।

कोलकाता के साथ जुड़े Umran Malik?

कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए अच्छी खबर है। रेवस्पोर्ट्ज की तस्वीरों के अनुसार, उमरान मलिक (Umran Malik) अब कोलकाता टीम से जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा है कि वह 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2025 के 44वें मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं।

उमरान मलिक का आईपीएल करियर

साल 2021 में उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। वे आईपीएल 2024 तक इस टीम से जुड़े रहे, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने खेमे में शामिल कर लिया। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले वे चोट के कारण लीग से बाहर हो गए। उमरान मलिक ने 26 आईपीएल मैचों में 9.39 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।