Hasan Nawaz Fastest T20I Century For Pakistan: पाकिस्तान के नए स्टार हसन नवाज ने बाबर आजम (Babar Azam) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। Hasan Nawaz वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धुआंधार अंदाज में 105 रनों की शतकीय पारी (Hasan Nawaz Fastest Century) खेली है। उन्होंने मात्र 44 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली थी और पाकिस्तान को 9 विकेट से जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया।

Hasan Nawaz: पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक

Hasan Nawaz अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। नवाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। इससे पहले टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज Babar Azam थे, जिन्होंने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में शतक पूरा किया था।

आपको याद दिला दें कि तीसरे टी20 मैच में मार्क चैपमैन के 94 रनों की बदौलत 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। किसे पता था कि पाकिस्तान के बल्लेबाज अलग ही मूड़ में मैदान में खेलने उतरे हैं। मोहम्मद हारिस ने 20 गेंद में 41 रन की तूफानी पारी खेली। Hasan Nawaz के शतक के अलावा कप्तान सलमान आगा ने भी 51 महत्वपूर्ण रन बनाए।

  1. हसन नवाज - 44 गेंद बनाम न्यूजीलैंड
  2. बाबर आजम - 49 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका
  3. अहमद शहजाद - 58 गेंद बनाम बांग्लादेश
  4. बाबर आजम - 58 गेंद बनाम न्यूजीलैंड

टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने की वापसी

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में 9 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में नए कप्तान सलमान आगा को भी निशाने पर लिया जा रहा था। वहीं दूसरा मैच भी पाकिस्तान 5 विकेट से हार गया था। कीवियों ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन अब तीसरे मैच के परिणाम के बाद सीरीज़ 2-1 पर आ खड़ी हुई है। अभी सीरीज में 2 मैच खेले जाने बाकी हैं।

विश्व में सबसे तेज टी20 शतक

ICC के फुल मेंबर देशों की बात करें तो टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ मैच में 33 गेंदों में शतक लगा दिया था। दूसरी ओर भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 35 गेंद में सेंचुरी पूरी की हुई है। Hasan Nawaz इस सूची के टॉप-20 में भी नहीं आते।

Read More Here:

नितीश कुमार रेड्डी ने खोला MCG शतक का राज, विराट कोहली के 'लकी जूतों' से है खास कनेक्शन