Head Coach Gautam Gambhir Reaction Team India Rift Reports Ahead India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा, यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में आखिरी मैच भी होगा। यह आखिरी टेस्ट तय करेगा कि क्या टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जाने की उम्मीद बनी रहेगी? अब सिडनी टेस्ट से पूर्व हेड कोच गौतम गंभीर ने कई विषयों पर बात की है। हाल ही में भारतीय टीम में अनबन की अटकलें भी आई थीं, जिन्हें गंभीर ने सिरे से खारिज कर दिया है।

Head Coach Gautam Gambhir Reaction Team India Rift Reports Ahead India vs Australia Sydney Test

बीते बुधवार दरअसल इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें खुलासा किया गया कि भारतीय टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। यहां तक कि यह भी कहा गया कि कोच गंभीर ने खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला था। खिलाड़ियों के बीच अनबन से लेकर गंभीर पर भी खुलासा हुआ कि वो कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं दे रहे हैं।

अब गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम में अनबन की अटकलों पर कोच गंभीर ने बताया, "ये सिर्फ अफवाह हैं, इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है और मुझे ऐसी अफवाहों पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। ईमानदारी सबसे ज्यादा अहम है और हम मिलकर सफलता के नए मुकाम तक पहुंचना चाहते हैं।" गंभीर ने यह भी बताया कि उनकी कप्तान रोहित शर्मा और टीम से सिर्फ यही बात हुई है कि सिडनी टेस्ट को हर हाल में कैसे जीता जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन पर भी बोले कोच गंभीर

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है क्योंकि मिचेल मार्श के ड्रॉप होने से 31 वर्षीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जाएगा।

भारत की प्लेइंग इलेवन पर कोच गौतम गंभीर ने कहा, "हम कल पिच को देखने के बाद ही प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे।" उन्होंने यह जरूर पुष्टि कर दी है कि आकाशदीप बाहर हो सकते हैं क्योंकि वो कमर में दर्द से पीड़ित हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अब तक सीरीज में 2 मैच खेलकर 4 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Rohit Sharma का संन्यास हुआ कंफर्म! सिडनी टेस्ट के बाद करेंगे घोषणा, ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

Glenn Maxwell ने लपका हैरतअंगेज़ कैच, बाउंड्री के बाहर जाकर किया नामुमकिन को मुमकिन, वीडियो देख उड़ेंगे होश

टीम इंडिया में पड़ी फूट, Gautam Gambhir की ड्रेसिंग रूम की बातें हुई लीक, भड़के इरफान पठान

Team India के नाम है एक साल में हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने का रिकॉर्ड, देखें सभी स्टैट्स!