पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक़्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ उन्होंने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर एक एतेहासिक जीत अपने नाम की हैं। पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बनी है जिसने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में वाईटवॉश किया हो।
साउथ अफ्रीका के लिए ये सीरीज निराशाजनक रही है क्योंकि उन्होंने अपने उम्मीद जैसा प्रदर्शन नहीं किया हैं और ढेर सारे खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया था। हालाँकि इस सीरीज में भी साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने शानदार प्रदर्शन किया हैं।
हेनरिक क्लासेन की रही बुरी किस्मत:
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाडियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं लेकिन हेनरिक क्लासेन ने इस सीरीज में भी अपने फॉर्म को जारी रखते हुए बेहतरीन पारी खेली है लेकिन वें तीनो ही मुकाबलों में अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाए थे।
इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 97 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में मात्र 74 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली थी लेकिन वें अपने शतक से चुक गए थे। इसके बाद तीसरे मैच में भी उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी थी लेकिन मात्र 43 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मुकाबले में भीं ही उनका शतक हुआ न ही वें साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीता पाए थे।
आईपीएल में उनसे उम्मीद:
इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था जो उन्हें सबसे महंगे खिलाड़ियों की श्रेणी में डालता हैं। इसी कारण उनसे इस बार के आईपीएल सीजन में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होंगी।
READ MORE HERE :
Who is Gongadi Trisha? जानिए भारत को अंडर-19 एशिया कप जीताने वाली ‘गोंगडी त्रिशा’ की कहानी!
ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान कौनसी ग्रुप में शामिल, सामने आई बड़ी लिस्ट!
भारतीय महिला टीम ने जीता Under-19 Womens Asia Cup का खिताब, बांग्लादेश को किया पराजित
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।